Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी बीएड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरा प्रोसेस

UP B.Ed Counselling

UP B.Ed Counselling

यूपी बीएड काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। च्वाइस फिलिंग आज से शुरू है। यह काउंसलिंग लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की गई है। विश्वविद्यालय की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार अभ्यर्थी 23 नवंबर तक च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे। पहले चरण में सीटों का आवंटन रिजल्ट 24 नवंबर को जारी किये जाएंगे।

कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

जेईई बीएड 2020 परिणामों के आधार पर काउंसलिंग होनी है, इसमें जिनकी स्टेट रैंक 1 से लेकर स्टेट रैंक 50000 तक आई है, वे आज पहले चरण में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। साथ ही च्वाइस फिलिंग 23 नवंबर तक की जा सकेगी।

यूपी में लव जिहाद पर सख्त कानून बनाने की तैयारी,गृह विभाग ने उठाया यह कदम

सीटों का आवंटन 24 नवंबर को हो जाएगा। आवंटित सीटों के लिए फीस भुगतान की प्रक्रिया 27 नवंबर तक करनी होगी।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर विजिट करना होगा। वेबसाइट पर यूजर आईडी और पासवर्ड भरकर अभ्य​र्थी को लॉगिन करना होगा, जिसके बाद अभ्यर्थियों को यूपी बीएड काउंसलिंग फेज 1 रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके पूरा विवरण भरना होगा। अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन के साथ साथ 23 नवंबर तक च्वाइस फिलिंग भी करना होगा।

Exit mobile version