केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (MoE) की तरफ से परीक्षा पे चर्चा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, इच्छुक छात्र कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट- mygov.in पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. एप्लीकेशन प्रोसेस 12 जनवरी 2024 तक एक्टिव रहेगा. इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
शिक्षा मंत्रालय ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर एक पोस्ट में लिखा, ‘छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों का ध्यान दें. परीक्षा के दौरान आपका बहुचर्चित #ParikshaPeCharcha, तनाव-मुक्ति कार्यक्रम, वापस आ गया है. अपने डर पर काबू पाने और परीक्षाओं को त्यौहार की तरह मनाने का मंत्र जानें.
Pariksha Pe Charcha 2024 के लिए करें रजिस्ट्रेशन
– छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाना होगा.
– अगले पेज पर Notification लिंक पर क्लिक करें. जिसमें लिखा है,
– इसके बाद ‘Pariksha Pe Charcha 2024’ के लिंक पर जाएं.
– यह आपको एक नई विंडो पर रीडायरेक्ट करेगा, नीचे स्क्रॉल करें और भाग लें अनुभाग के अंतर्गत ‘छात्र (स्वयं भागीदारी)’ पर क्लिक करें.
SSC दिल्ली पुलिस CAPF एसआई टियर- II परीक्षा पोस्टपोन, ये है एग्जाम की नई डेट
– फिर, यह आपको दूसरे वेबपेज पर ले जाएगा, अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से लॉग इन करें.
– आवेदन पत्र भरें और जमा करें.
क्या है परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha)?
परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) एक बड़े आंदोलन ‘एग्जाम वॉरियर्स’ का हिस्सा है. यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और समाज को एक साथ लाने के प्रयास से प्रेरित है ताकि एक ऐसे वातावरण को बढ़ावा दिया जा सके. जहां प्रत्येक बच्चे की अद्वितीय व्यक्तित्व का जश्न मनाया जाए, प्रोत्साहित किया जाए और खुद को व्यक्त करने की अनुमति दी जाए.