नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने NCHM JEE परीक्षा मेंआवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। इच्छुक उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मई 2021 है। आवेदन में सुधार के लिए एनटीए करेक्शन विंडो 12 मई से 16 मई के बीच खोली जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) NCHM JEE परीक्षा 12 जून 2021 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराएगा। परीक्षा कुल 3 घंटे की होगी।
यह परीक्षा नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नॉलोजी से मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (IHM) के BSc (Hospitality and Hotel Administration) में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है।
BPSC ने असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के इंटरव्यू का शेड्यूल जारी, यहां करें चेक
योग्यता
अभ्यर्थी को 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष किसी परीक्षा में अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को क्वालिफाइंग एग्जाम में इंग्लिश सब्जेट (कोर/इलेक्टिव/फंक्शनल) में उत्तीर्ण होना जरूरी है।
आयु की अधिकतम सीमा 25 वर्ष है।