Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP ITI एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, scvtup.in पर करें अप्लाई

UP ITI

UP ITI

उत्तरप्रदेश में आईटीआई (UP ITI) कॉलेज में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. यूपी के स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग SCVTUP की तरफ से UP ITI Admission 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिए जा रहे हैं. आवेदन के लिए वेबसाइट- scvtup.in पर जाना होगा

UP ITI कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 जून 2023 से शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए 3 जुलाई 2023 तक का समय है. हालांकि, मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है. आवेदन करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें.

UP ITI Admission के लिए करें अप्लाई

>> ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट scvtup.in पर जाएं.

>> होम पेज पर ‘प्रवेश 2023-24’ के लिंक पर क्लिक करें.

>> इसके बाद UP Government and Private ITI College Admissions 2023 के लिंक पर जाएं.

>> Registration ID की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

>> आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए Registration Fee जमा करें.

>> आवेदन होने के बाद प्रिंट ले लें.

UP ITI कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया फीस जमा करने के बाद पूरी होगी. इसमें आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए फीस 250 रुपये है. वहीं, एससी और एसटी के लिए फीस 150 रुपये तय हुई है. फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं.

कौन ले सकता है एडमिशन?

इस कोर्स में पोस्ट और प्रोग्राम के आधार पर योग्यताएं रखी गई हैं. जैसे Plastic Processing Operator के एक साल वाले प्रोग्राम में दाखिले के लिए मैथ्य और फिजिक्स सब्जेक्ट के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है.

यहां सिपाही के 21391 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

वहीं, Computer Hardware & Network Maintenance जैसे कोर्स में दाखिले के लिए 12वीं पास की योग्यता मांगी गई है. इसी तरह सर्वेयर के वन ईयर कोर्स में फिजिक्स और मैथ्स से 12वीं पास करने वाले आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

Exit mobile version