Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज से फिर शुरू हुई नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, दो साल से लगी थी रोक

flight

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर दो साल से बंद नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें (regular international flights) रविवार से शुरू हो गई। 23 मार्च 2020 को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगी थी। हालांकि विभिन्न देशों के साथ एयर बबल समझौतों और वंदे भारत मिशन के तहत विशेष उड़ानें संचालित की गई थीं।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आठ मार्च को घोषणा की थी कि कोरोना के घटते मामलों के बाद 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होंगी। इस फैसले से दिल्ली स्थित सबसे बड़े इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अप्रैल के पहले हफ्ते में विदेश की उड़ानों के संचालन में उछाल आने की उम्मीद है।

सूत्रों के मुताबिक, विदेश जाने वालों को निजी टीकाकरण केंद्रों से भुगतान कर बूस्टर डोज लगवाने की अनुमति पर विचार जारी है।

नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कब शुरू होंगी?

अभी स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं और 60 से अधिक उम्र वालों को एहतियाती खुराक दी जा रही है। कई देशों में विदेश से आने वालों के लिए बूस्टर डोज अनिवार्य है। खिलाड़ियों, बैठकों में जाने वाले सरकारी अधिकारियों को भी यह मंजूरी दी जा सकती है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक निर्देश जारी नहीं किया गया है। खुराक की प्राथमिकता और सीक्वेसिंग मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार दूसरी खुराक दिए जाने की तारीख से नौ महीने पूरे होने पर आधारित होगा।

Exit mobile version