Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तारी के बाद अब मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया

क्यूं नहीं मिली रिया को जमानत Reha Chakraborty Arrested

क्यूं नहीं मिली रिया को जमानत

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) दफ्तर से रिया चक्रवर्ती को अब मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा है। उसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी जाएगी। रिया के साथ उसका भाई शौविक चक्रवर्ती ही कुछ और लोग भी मौजूद हैं जो इस केस में आरोपी हैं।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में तीन एजेंसी जांच कर रही हैं। एनसीबी के अलावा ईडी और सीबीआई भी इस केस में जुटे हैं। ड्रग्स केस में एनसीबी द्वारा अब तक कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा अब थोड़ी देर में उन्हें मेडिकल और कोरोना टेस्ट के लिए ले जाया गया। उसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी जाएगी।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक एनसीबी रिया को एनडीपीएस (NDPS) की कई धाराओं में गिरफ्तार किया है। एनसीबी के सूत्रों ने जानकारी दी है कि ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए उसे रिया को कस्टडी में लेकर पूछताछ करनी होगी। सूत्रों ने यह भी बताया है कि ऐसा संभव है कि रिया का अन्य लोगों से आमना-सामना कराए जाने पर वह और सच बताएं और हो सकता है उन्हें कई जगहों पर ले जाने की भी जरूरत पड़े।

Exit mobile version