कानपर। जाजमऊ थाना सीमा क्षेत्र में के एबीए कम्पाउन्ड में रहने वाले एक युवक को शनिवार देर रात उसके करीबी रिश्तेदार गोली मारकर फरार हो गए। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसका पांच लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर (Robbed) फरार हो गए। गोली से घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रविवार सुबह पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
एबीए कंपाउंड निवासी फारुख अहमद शनिवार शाम पैसा लेने के लिए निकला था। वापस घर लौटते समय उसे घर के पास पीछे से अपराधियों ने गोली मार दी और पांच लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर (Robbed) फरार हो गये। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पीड़ित फारुख ने आरोप लगाया कि उसके साढ़ू के बेटे बंटी उर्फ उमर ने गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गये। परिजनों ने आनन-फानन में घायल को सिविल लाइन स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।
घटना स्थल पर पहुंचे डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने रविवार को बताया कि एबीए कंपाउंड निवासी फारुख को गोली मारी गई है, जो उसकी हिप में जा लगी है। उपचार चल रहा है। परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामले में आपसी विवाद की बात सामने आ रही है। सभी पहलू पर जांच की जाएगी।
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में परिजनों ने बताया कि फारुख उन्नाव से 05 लाख रुपये लेकर लौटा था। जैसे ही वह घर के बाहर पहुंचा और स्कूटी खड़ी कर ही रहा था कि बंटी उर्फ उमर ने अपने तीन साथियों के साथ की मदद से उस पर गोली चला दी। गोली फारुख के कूल्हे में लगी, जिससे वह जमीन पर गिर गया। आरोपित रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाल कर घटना में शामिल कितने लोग थे, इसका भी पता लगाया जाएगा। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।