Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर नाइट कर्फ्यू में दी जाएगी छूट

सोमवार को जन्माष्टमी के मौके पर नाईट कर्फ्यू में छूट दी जायेगी। इसके साथ ही सभी पुलिस लाइन व कारागारों में भी जन्माष्टमी भव्य रूप से मनाने के निर्देश दिये गये हैं।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को इस संबंध में एक आदेश सभी मंडलायुक्तों, अपर पुलिस महानिदेशकों, आईजी, डीआईजी, पुलिस कमिशनरों, जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को जारी कर दिया।

उन्होंने कहा है कि विशेष परिस्थितियों में प्रदेश में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कर्यक्रमों में तय उपस्थिति व रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू (रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक) छूट दी जाती है।

सीएम योगी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

यह भी आदेश दिया जाता है कि प्रदेश की सभी पुलिस लाइन व कारागारों में जन्माष्टमी का पर्व भव्य रूप से भारतीय परंपरा के अनुसार मनाया जाये।

गौरतलब है कि प्रदेश में रविवार को साप्ताहिक बंदी भले ही खत्म कर दी गयी है लेकिन नाईट कर्फ्यू भी भी लागू है। इसके तहत सभी बाजार व दुकाने रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहती हैं।

Exit mobile version