Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UKPSC पटवारी / लेखपाल के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Rajasthan Pre DElEd

Rajasthan Pre DElEd Admit Card

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने राजस्व उप निरीक्षक (Revenue Sub Inspector) (पटवारी / लेखपाल) पदों के दस्तावेज सत्यापन (DV), शारीरिक दक्षता (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार डीवी, पीईटी और पीएसटी राउंड के लिए क्वालीफाई हुए थे, वे अब आयोग (यूकेपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से अपने हॉल टिकट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

UKPSC रिव्यू सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट 24 अप्रैल से शुरू होगा और 5 मई तक चलेगा. ये राउंड दो-दो शिफ्ट में सुबह 9.30 बजे और दोपहर 1.30 बजे आयोजित होने वाली हैं. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन परीक्षा भवन, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार में किया जाएगा. जबकि शारीरिक दक्षता और शारीरिक मानक परीक्षा रोजाना एडमिट कार्ड पर दिए गए समयानुसार पुलिस लाइन हरिद्वार में आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

UKPSC Patwari, Lekhpal  एडमिट कार्ड करें डाउनलोड

स्टेप 1: सबसे पहले यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा-2022 प्रवेश पत्र लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें और सब्मिट करें.

स्टेप 5: एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.

स्टेप 6: भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

देश में कोरोना की फुल स्पीड, 10 हजार से अधिक नए केस, 29 ने तोड़ा दम

बता दें कि DV राउंड के लिए उपस्थित होने के लिए कुल 1781 रिक्तियों के लिए 1781 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

Exit mobile version