नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन्स (JEE Main) अप्रैल सत्र की आंसर की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार JEE Main सेशन 2 में बीई/बीटेक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करके jeemain.nta.nic.in पर JEE Main की प्रोविजनल आंसर की चेक कर सकते हैं. आंसर की के साथ, NTA ने उम्मीदवारों की रिकॉर्ड किए गए रिस्पांस और प्रश्न पत्र भी जारी किए हैं.
NTA ने कहा है कि उम्मीदवार प्रोविजनल आंसर की पर ऑब्जेक्शन भी दर्ज कर सकते हैं. आपत्तियां दर्ज करने की लास्ट डेट 21 अप्रैल है. प्रत्येक अभ्यावेदन के लिए, उम्मीदवार को प्रति प्रश्न शुल्क के रूप में 200/- रुपये का भुगतान भी करना होगा. कैंडिडेट्स डायरेक्ट लिंक पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवारों के फीडबैक की समीक्षा के बाद, NTA फाइनल आंसर की जारी करेगा. यदि जरूरी हो तो प्रोविजनल आंसर की में बदलाव किए जाएंगे और फाइनल आंसर की जारी की जाएगी.
कोरोना की तेज रफ्तार, 12 हजार से अधिक नए मरीज
फाइनल आंसर की पर आपत्तियां स्वीकर नहीं की जाएंगी. रिजल्ट फाइनल आंसर की पर आधारित होंगे. कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगी.