नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2023 की फाइनल आंसर- की जारी कर दी है. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट में शामिल कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in के जरिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं. परिणाम 13 जून को रात में करीब 9.20 बजे घोषित किया था. अब फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी गई है.
NEET UG 2023 का आयोजन 7 मई को किया गया था. 499 शहरों में स्थित 4,097 परीक्षा केंद्रों पर कुल 20,87,449 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. प्रबंजन जे और बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 720 अंक हासिल कर NEET UG 2023 में देश भर में टाॅप किया है. NEET UG परीक्षा में 1145976 उम्मीदवार पास हुए हैं. अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार एनटीए एनईईटी की आधिकारिक साइट पर विजिट कर सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें NEET UG आंसर-की
>> ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
>> यहां NEET UG 2023 फाइनल आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें.
>> एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
>> अब चेक करने के बाद प्रिंट निकाल लें.
बता दें कि NEET UG 2023 में, 20 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 8,81,967 पुरुष उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे और 4,90,374 पास हुए हैं. वहीं कुल 11,56,618 महिला उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुईं थी, जिनमें से कुल 6,55,599 ने सफलता प्राप्त की है.
22 तक होगा फ्री राशन वितरण, मिलेगा 35 किलो खाद्यान्न
मणिपुर में परीक्षा 6 जून को हुई थी और प्रोविजनल आंसर-की 12 जून को जारी किया गई थी. वहीं 7 मई को हुई परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की 6 जून को जारी की थी. इस पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स को समय दिया गया था. आई आपत्तियों के समाधान के बाद रिजल्ट और फाइनल आंसर-की जारी की गई.