Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चलो प्रयागराज, महाकुम्भ चलें, महाकुंभ -2025 को समर्पित गीत का विमोचन

Maha Kumbh

Maha Kumbh

महाकुम्भ नगर। तीर्थराज प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 (Maha Kumbh) के आयोजन को लेकर प्रयागराज रेल मण्डल कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहा है। इसी क्रम में प्रयागराज मण्डल रेल प्रबंधक, हिमांशु बडोनी ने मण्डल कार्यालय में महाकुंभ -2025 के लिए थीम सॉन्ग का विमोचन किया गया । प्रयागराज की सांस्कृतिक और आध्यात्म को समर्पित इस थीम सॉन्ग को संगीतकार साईं ब्रदर्स आशित और आरव ने लिखा, रचा और गाया है। इस थीम सॉन्ग में प्रयागराज के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहलुओं को संगीतबद्ध किया गया है ।

महाकुम्भ थीम सांग,चलो प्रयागराज महाकुम्भ (Maha Kumbh) चलें

प्रयागराज के साईं ब्रदर्स के 12 वर्षीय आशित और 7 वर्षीय आरव ने रचा और गाया है। यह गीत प्रयागराज के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्त्व को समर्पित है। गीत के विमोचन के अवसर पर रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

आस्था और श्रद्धा की आवाज

मण्डल रेल प्रबंधक ने संगीतकार साईं ब्रदर्स की सराहना करते हुए कहा कि यह बच्चे कई बड़े मंचों पर प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का परिचय पहले ही दे चुके हैं। उन्होंने ने बताया कि साईं ब्रदर्स के असित ने उत्तर प्रदेश संगीत नाट्य अकादमी में आयोजित शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया था। उनका बनाया यह थीम सॉन्ग प्रयागराज के गौरवशाली इतिहास और महाकुम्भ की महिमा को दर्शाने वाला एक अनमोल उपहार है। इसे सुनकर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु प्रयागराज की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर से परिचित होंगे।

महाकुम्भ में संगम की रेत पर बहेगी न्याय की गंगा

यह गीत श्रद्धालुओं की तीर्थराज प्रयाग और मां गंगा, यमुना, सरस्वती की त्रिवेणी के प्रति आस्था और श्रद्धा की आवाज है। महाकुंभ -2025 (Maha Kumbh) को समर्पित यह गीत महाकुंभ मेले के विशाल आयोजन को उद्घोषित करता है।

महाकुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आध्यात्मिकता और आस्था के एक अनूठे अनुभव की अनुभूति भी करवाएगा।

Exit mobile version