Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिलायंस इंडस्ट्रीज कालाभ दूसरी तिमाही में 15 प्रतिशत घटकर 9567 करोड़ रुपए

Reliance Industries

रिलायंस इंडस्ट्रीज

नई दिल्ली| उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 15 प्रतिशत घटकर 9567 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान कारोबार तेल और रसायन क्षेत्र का प्रदर्शन कमजोर रहने से लाभ प्रभावित हुआ है। हालांकि दूरसंचार जैसे उपभोक्ता से सीधे जुड़े क्षेत्रों में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इससे पूर्व पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में उसे 11,262 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी की ओर से शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी सूचना के अनुसार उसकी एकीकृत आय 2020-21 की दूसरी तिमाही में घटकर 1.2 लाख करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले 2019-20 इसी तिमाही में 1.56 लाख करोड़ रुपए थी। विभिन्न कारोबार में लगी इस कंपनी के तेल और रसायन कारोबार पर दबाव अभी भी बना हुआ है। हालांकि दूरसंचार जैसे ग्राहकों से सीधे जुड़े क्षेत्रों का प्रदशन ‘लॉकडाउन में ढील दिये जाने के साथ बेहतर रहा।

स्टीव स्मिथ ने कहा- किस वजह से बिग बैश लीग में नहीं ले पाएंगे हिस्सा

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के तिमाही नतीजों के मुख्य बिन्दु :-

Exit mobile version