Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिलायंस इंडस्ट्री फ्यूचरब्रॉन्ड सूचकांक 2020 में दुनिया का दूसरा सबसे ब्रॉन्ड

नई दिल्ली। उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्री फ्यूचरब्रॉन्ड सूचकांक 2020 में एप्पल के बाद दुनिया का दूसरा सबसे ब्रॉन्ड है। रिलायंस इंडस्ट्रीज रिफाइनरी, खुदरा और दूरसंचार क्षेत्र में काम करने वाली प्रमुख कंपनी है।  फ्यूचरब्रॉन्ड ने 2020 की सूची को जारी करते हुए कहा, इस सबसे लंबी छलांग दूसरे स्थान के लिए लगायी है। रिलायंस इंडस्ट्री हर पैमाने पर खरी उतरी। इस सूची में एप्पल सबसे शीर्ष पर है। जबकि सैमसंग तीसरे स्थान, एनवीडिया चौथे, मोताई पांचवे, नाइकी छठे, माइक्रोसॉफ्ट सातवें, एएसएमएल आठवें, पेपाल नवें और नेटफ्लिक्स दसवें स्थान पर है।

टीवी अभिनेता समीर शर्मा ने की आत्महत्या, घर के पंखे में लटा मिला शव

रिपोर्ट में रिलायंस के बारे में कहा गया है कि यह भारत की सबसे अधिक लाभ कमाने वाली कंपनियों में से एक हैं। कंपनी की बहुत अधिक इज्जत है और नैतिक रूप से काम करती है। इसी के साथ कंपनी नवोन्मेषी उत्पाद, ग्राहकों को बेहतर अनुभव और वृद्धि से जुड़ी है। लोगों का कंपनी के साथ एक मजबूत भावनात्मक रिश्ता है।

RBI की इस तीसरी बैठक में EMI पर नहीं मिलेंगी नई राहत, न होंगे रेपो रेट में बदलाव

रिपोर्ट में कहा गया है,आज कंपनी ऊर्जा, पेट्रोरसायन, कपड़ा, प्राकृतिक संसाधन, खुदरा और दूरसंचार क्षेत्र में काम करती है। गूगल और फेसबुक ने उसमें हिस्सेदारी खरीदी है। हमें उम्मीद है कि अगले सूचकांक में कंपनी शीर्ष पर होगी। फ्यूचरब्रॉन्ड एक वैश्विक ब्रॉन्ड बदलाव कंपनी है। यह पिछले छह साल से यह सूचकांक पेश कर रही है। उसने कहा कि रिलायंस की सफलता का श्रेय अंबानी को दिया जाना चाहिए। उन्होंने कंपनी को भारतीयों के लिए एक मेगास्टोर की तरह वन स्टॉप दुकान के तौर पर नयी पहचान दी है।

Exit mobile version