Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिलायंस जियो ने लॉन्च किए नए प्रीपेड प्लान, जानिए किन यूजर्स को है फायदा

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हाल ही में कई नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। जियो के इन प्लान्स में डेटा इस्तेमाल करने की कोई डेली लिमिट नहीं है। प्लान में 15 दिन से 365 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। इन्हीं में से एक प्लान 2397 रुपये है। यह प्लान 365 दिन की वैधता के साथ आता है। फिलहाल यह जियो का सबसे सस्ता एक साल चलने वाला प्रीपेड प्लान है। आइए जानते हैं इस प्लान की क्या खासियत है।

Jio का 2397 रुपये का प्लानएक साल चलने वाला यह प्लान 365 जीबी डेटा के साथ आता है। इस डेटा को इस्तेमाल करने की कोई लिमिट नहीं है। यानी यूजर चाहें तो एक दिन में ही इस पूरे डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। 365 दिन के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को JioTV, JioCinema, और JioNews जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

मिताली राज ने शेफाली वर्मा की पारी को किया साइड ऑन, बोलीं

Airtel और Vi का इसी कीमत का प्लानइस कीमत में एयरटेल का 2498 रुपये का प्लान आता है। एयरटेल के प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 2 जीबी डेटा मिलता है। इस तरह कुल डेटा 730 जीबी बन जाता है। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा एयरटेल प्लान में कोई अन्य सुविधा नहीं मिलती।

इसी तरह वोडाफोन-आइडिया के पास 2399 रुपये का प्लान है। Vi के प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है। इस तरह कुल डेटा 547.5 जीबी बन जाता है। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा 1 साल के लिए ZEE5 सब्सक्रिप्शन, वीकेंड डेटा रोलओवर, बिंज ऑल नाइट और Vi Movies & TV Classic का एक्सेस मिलता है।

 

Exit mobile version