Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Reliance Jio का सबसे सस्ता 75 रुपये का प्लान

Reliance Jio

रिलायंस जियो

नई दिल्ली| रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पास अपने ग्राहकों के लिए 24 दिन से लेकर 1 साल तक की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान मौजूद है। जियो फोन का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 75 रुपये से शुरू है, जिसमें ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 3 जीबी डेटा भी मिलता है। आइए जानते हैं जियो के 1500 रुपये से कम वाले प्लान के बार में और इनमें कितना डेटा मिलता है।

जियो के 75 रुपये वाले प्री-पेड रिचार्ज प्लान पर 28 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है। जियो फोन के प्लान में 3जीबी डेटा के साथ जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर कर रहा है।  वही अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट मिल रहे हैं।

10 अमीरों की लिस्ट में दो पायदान ऊपर उठे मुकेश अंबानी

जियो के 125 रुपये वाले प्री-पेड प्लान पर 14GB डेटा मिलता है। 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान में जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए मुफ्त अनलिमिटेड मिनट मिनट मिल  रहे हैं। साथ ही अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिये 500 मिनट मिलते हैं। 300 एसएमएम और जियो ऐप का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।

जियो का 155 रुपये वाला प्री-पेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता है। इस प्लान में रोजाना के हिसाब से 28 दिनों तक 1GB डेटा मिलता है। साथ ही जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए मुफ्त मिनट और अन्य नेटवर्क पर 500 मिनट मिलते हैं। 300 एसएमएम और कुछ जियो ऐप का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।

जियो के 185 रुपये वाले प्री-पेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान पर भी 28GB डेटा मिलता है। साथ ही जियो नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर मुफ्त 500 मिनट दिये जाते हैं। इस प्लान पर 300 फ्री एसएमएस भी है।

Exit mobile version