नई दिल्ली| डीयू के परीक्षा विभाग ने ओपन बुक परीक्षा में तकनीकी कारणों से परीक्षा परिणाम में अनुपस्थित दिखाने वाले छात्रों को राहत दी है। इन्हें परास्नातक की परीक्षा में दाखिला लेने की अनुमति दी गई है। बशर्ते ये छात्र प्रवेश परीक्षा की मेरिट में हों।
डीयू के डीन एग्जामिनेशन प्रो. डीएस रावत ने बताया कि डीयू के ओपन बुक परीक्षा परिणाम में अनुपस्थित दिखाने वाले छात्रों की संख्या कुल छात्रों की संख्या का करीब दो फीसदी है। तकनीकी कारणों से छात्रों को अनुपस्थित दिखाया गया है। परास्नातक में दाखिला लेने वाले छात्रों का परिणाम प्रतीक्षित सूची में डाला गया है। उनको दाखिला दिया जाएगा। हालांकि, इन छात्रों का प्रवेश परीक्षा की मेरिट में आना आवश्यक है।
आरआरबी ने बताया कब होगी रेलवे एनटीपीसी भर्ती परीक्षा
इस स्थिति में दाखिला लेने वाले छात्रों को एक शपथ पत्र भरना होगा। जिसका प्रारूप डीयू ने अपनी वेबसाइट पर डाला है। मूलत: छात्र यह भरेंगे कि यदि परीक्षा परिणाम निकलने पर वह अनुत्तीर्ण हैं और वह परास्नातक में प्रोविजिनल दाखिला ले लिए हैं तो वह उसमें दाखिला स्थाई करने का दावा नहीं करेंगे।