पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार छह दिन बढ़ने के बाद मंगलवार को स्थिर रहे। दिसंबर में अब तक पेट्रोल और डीजल के दाम में छह बार बढ़ोतरी हुई है। दिसंबर में पेट्रोल एक रुपए 37 पैसे और डीजल एक रुपए 45 पैसे महंगा हो चुका है।
सोमवार को देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल 30 से 33 पैसे तक और डीजल 25 से 31 पैसे प्रति लीटर तक मंहगा हुआ है। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में डीजल 80 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल का दाम 90 रुपये प्रति लीटर से अधिक है।
भारत बंद: किसानों के समर्थन में अन्ना हज़ारे करेंगे एक दिन का उपवास
दिल्ली में आज पेट्रोल 83.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। वाणिज्य नगरी मुंबई में पेट्रोल 90.34 रुपये और डीजल का दाम 80.51 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई भाव क्रमशः 86.51 और 79.21 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 85.19 रुपये और डीजल 77.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
देश के चार बड़े महानगरों में आज दोनों ईंधन के भाव प्रति लीटर इस प्रकार रहे-
श्हर———-पेट्रोल—-डीजल
दिल्ली——–83.71—-73.87
मुंबई———90.34—-80.51
चेन्नई——–86.51—-79.21
कोलकाता—–85.19—-77.44