Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले कोलकाता के लिए आई राहत भरी खबर

kolkata knight riders

कोलकाता नाइटराइडर्स

नई दिल्ली| आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले टूर्नामेंट के 35वें मैच से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। टीम के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन के एक्शन को आईपीएल कमिटी ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की लिस्ट में से हटा दिया है और उनको अब गेंदबाजी करने की परमिशन दे दी गई है।

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मैच आधिकारियों द्वारा सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध बताया गया था, जिसके बाद से नरेन दुबई की आईसीसी एकेडमी में अपने एक्शन पर काम कर रहे थे। केकेआर की टीम ने नरेन पर रिस्क ना लेते हुए उनको पिछले मैचों में टीम में शामिल नहीं किया था।

रवींद्र जडेजा ने स्टेडियम के बाहर मारा छक्का, सड़क से बॉल को उठाकर भागा शख्स

आईपीएल कमिटी ने कहा, ‘केकेआर की टीम ने आईपीएल संदिग्ध बॉलिंग एक्शन कमिटी से रिक्वेसट की थी कि हम उनके गेंदबाजी एक्शन पर गौर करें और उन्होंने नरेन की गेंदबाजी एक्शन की अलग-अलग एंगल की स्लो मोशन वीडियो भी हमको दी थी। हमने उस वीडियो और उनके एक्शन को गौर से देखा और पाया कि उनकी कोहनी उतनी ही मुड रही है जितनी की नियमों के हिसाब से होना चाहिए।’ हालांकि, कमिटी ने कहा कि जो वीडियो नरेन के गेंदबाजी एक्शन का उनको दिया गया है, उसी एक्शन के साथ नरेन को पूरे आईपीएल में गेंदबाजी करनी होगी।

नरेन के साथ संदिग्ध बॉलिंग एक्शन की दिक्कत साल 2014 से ही रही है। नरेन के एक्शन के रिपोर्ट चैंपियंस लीग टू्र्नामेंट में दो बार की गई थी, जिसके चलते वो 2015 का विश्व कप भी नहीं खेल सके थे। इसके बाद आईपीएल 2015 में भी उनके साथ यही दिक्कत फिर से सामने आई थी ओर उनको उस साल नवंबर में गेंदबाजी करने से रोक दिया गया था।

Exit mobile version