Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राहत भरी खबर : देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर मात्र 2.44 लाख

Corona havoc

Corona havoc

नई दिल्ली। कोविड-19 को लेकर एक राहत की बात रही है कि इससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 99.40 लाख से ज्यादा हो गयी है जबकि सक्रिय मामले घटकर 2 लाख 44 हजार 572 पहुंच गये हैं। विभिन्न राज्यों से रविवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 13,176 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ तीन लाख 37 हजार से अधिक हो गयी है।

देश में कोरोना के 16504 नए मामले, रिकवरी दर 96.19 फीसदी प्रतिशत

इसी अवधि में 146 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,49,617 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है। केरल में इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 65,277 रह गयी है। वहीं मृतकों की संख्या 3142 तथा कोरोनामुक्त होने वालों का आंकड़ा 7,07,244 हो गया है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है। पूरे विश्व में भारत अब अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक 2,04,39,674 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 3,50,267 मरीजों की मौत हो चुकी है।

भारत में क्यों मर रहे हैं पक्षी, क्या किसी अनहोनी की है दस्तक?

महाराष्ट्र में भी सक्रिय मामलाें में और कमी होने के बाद सक्रिय मामले बढ़कर 54,317 रह गये। अब तक 18,36,99 लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि 35 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49,666 हो गया है। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले घटकर 3,070 रह गये। राज्य में अब तक कोरोना से 7,115 लोगों की मौत हुई है और 8,72,897 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

नकली पान मसाला बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, दो लोग गिरफ्तार

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में फिर से वृद्धि दर्ज की गयी है। राज्य में रविवार को 810 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9.21 लाख से अधिक हो गयी लेकिन चिंता की बात यह है कि स्वस्थ होने वालाें की संख्या में गिरावट होने से सक्रिय मामले बढ़कर 10,800 के करीब पहुंच गये। इसी दौरान 14,237 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 99,40,710 तथा रिकवरी दर बढ़कर 96.16 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले और घटकर 2,44,572 पर आ गये और इनकी दर 2.46 प्रतिशत रह गयी।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की नींव को मिलेगी विंध्याचल के पत्थरों से मजबूती

कर्नाटक में संक्रमितों की संख्या 9,21,938 हो गयी है। इस दौरान 743 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 8,98,919 हो गयी है। इसी अवधि में आठ और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 12,107 हो गया है। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या कम होने के कारण सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है। राज्य में सक्रिय मामले 59 और बढ़कर अब 10,893 हो गई है।

Exit mobile version