Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धर्म ही संत की प्रॉपर्टी… शंकराचार्य विवाद के बीच बोले सीएम योगी

cm yogi

cm yogi

प्रयागराज में माघ मेले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और प्रशासन के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। एक ओर मेला प्राधिकरण ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को एक और नोटिस भेजा है, साथ ही यह भी चेतावनी दी कि उनके मेले में आने पर रोक भी लगाई जा सकती है। अब इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की भी एंट्री हो गई है। सीएम ने किसी का नाम लिए बगैर ही कहा कि एक योगी और संन्यासी के लिए व्यक्तिगत प्रॉपर्टी नाम की कोई चीज नहीं होती, धर्म ही उसकी असली प्रॉपर्टी होती है।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर प्रदेश में जारी सियासत के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने साफ लफ्जों में निशाना साधते हुए कहा, “एक योगी, एक संत के लिए या फिर संन्यासी के लिए धर्म और राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं होता, उसकी व्यक्तिगत प्रॉपर्टी भी कुछ नहीं होती, धर्म ही उसकी प्रॉपर्टी होती है। राष्ट्र ही उसका स्वाभिमान होता है।”

बहुत से कालनेमि, सतर्क रहना होगाः CM योगी

उन्होंने (CM Yogi) आगे कहा, “अब कोई धर्म के खिलाफ आचरण करता है, तो ऐसे बहुत कालनेमि होंगे जो धर्म की आड़ में सनातन धर्म को कमजोर करने की साजिश रच रहे होंगे, हमें ऐसे लोगों से सतर्क रहना होगा।”

Exit mobile version