Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रामजन्‍मभूमि की खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष, चंपत राय ने शेयर की फोटो

ancient temple

Remains of ancient temple

अयोध्या। रामजन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण आखिरी चरण में है। इस दौरान खुदाई में प्राचीन मंदिर (Ancient Temple) के अवशेष मिले हैं। इसके बारे में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक्स पर जानकारी दी। उन्होंने एक फोटो शेयर की जिसमें ये अवशेष इकट्ठा करके रखे गए हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, श्री रामजन्मभूमि पर खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर (Ancient Temple) के अवशेष। इसमें अनेकों मूर्तियाँ और स्तंभ शामिल हैं।

गौरतलब है कि यह पहला मौका है जब मंदिर निर्माण के समय खुदाई के दौरान मिली वस्तुओं की फोटो सामने आई है, जिसमें दर्जन भर से ज्यादा मूर्तियां, स्तंभ, शिलाएं आदि शामिल हैं। इन शिलाओं में देवी-देवताओं की कलाकृतियां उभरी हुई हैं। फोटो में मंदिरों (Ancient Temple) में लगने वाले स्तंभ भी नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि है कि खुदाई के दौरान मिले इन अवशेषों को रामलला के भव्य मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा जाएगा।

मालूम हो कि जब मंदिर बनना शुरू हुआ था तब करीब 40 से 50 फीट की खुदाई की गई थी। मंदिर परिसर की खुदाई के दौरान ये सारी वस्तुएं मिली हैं, जो हिंदू पक्ष के दावे को और पुष्ट करती हैं। ASI के सर्वे में भी काफी सारी वस्तुएं मिली थीं। मंदिर-मस्जिद मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने भी इनका संज्ञान लिया था।

रामलला के दर्शन

बता दें कि राम मंदिर का निर्माण कार्य बेहद तेजी से चल रहा है। प्रथम तल लगभग बनकर तैयार है। जनवरी 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका लोकार्पण होना है। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी निर्माण कार्य जारी रहेगा। राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोगों के मुताबिक, प्रथम तल और द्वितीय तल काम दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। जनवरी तक मूर्ति स्थापित हो जाएगी जिसके बाद श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। मतलब- इस साल के अंत तक लोग रामलला के दर्शन मंदिर के अंदर करना शुरू कर देंगे।

तुलसी लगाते समय इन नियमों का करें पालन

राम मंदिर कई चरणों में बन रहा है। पहले चरण का काम दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा। वहीं, दूसरे चरण का काम दिसंबर 2024 और तीसरे चरण का काम दिसंबर 2025 में पूरा होगा। यानी मंदिर का फाइनल निर्माण करीब ढाई साल में पूरा कर लिया जाएगा।

Exit mobile version