कोलकाता। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवार्ती तूफान रेमल (Cyclone Remal) के आज आधीरात पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों से टकराने की संभावना है। अलीपुर स्थित मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय ने रविवार सुबह जारी बयान में बताया गया है कि इसके प्रभाव से शनिवार को राजधानी कोलकाता में 4.2 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई। हालांकि तापमान में कोई गिरावट नहीं आई। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।
मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार शाम को बताया कि पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ (Cyclone Remal) में तब्दील हो गया, जो खेपुपारा से लगभग 360 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप से 350 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित है। इसी के साथ 26-27 मई को पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में भी 27-28 मई को अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल से सटे झारखंड के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना है।
चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ (Cyclone Remal) के तट से टकराते समय 1.5 मीटर तक की तूफानी लहर उठ सकती है जिससे तटीय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निचले इलाकों में पानी भर जाने की आशंका है।
इस दिन आएगा भीषण चक्रवात ‘रेमल’, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
चक्रवात (Cyclone Remal) की चेतावनी के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के सियालदह और दक्षिण 24 परगना के नामखाना, काकद्वीप, सियालदह-उत्तर 24 परगना के हसनाबाद के बीच कई स्थानीय उपनगरीय ट्रेन सेवाएं रविवार आधी रात से सोमवार की सुबह के बीच रद्द कर दी गई हैं। वहीं, मछुआरों को 27 मई की सुबह तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में समुद्र में न जाने की सलाह दी गयी है।
विभाग की चेतावनी के बाद राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) के साथ ही एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान के लिए बंगाल पहुंच चुकी है। एनडीआरएफ की 12 टुकड़ी पश्चिम बंगाल पहुंची हैं। भारतीय वायु सेना, नेवी और कोस्ट गार्ड भी राहत और बचाव के लिए कमर कर चुके हैं। कोलकाता पुलिस ने भी कंट्रोल रूम बनाया है। राज्य सचिवालय नवान्न में भी कंट्रोल रूम शुरू किया गया है।