Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरकारी अस्पताल से चोरी हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन, CCTV खंगाल रही है पुलिस

black marketing of Remdesivir

black marketing of Remdesivir

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जनपद के जिला अस्पताल के सेन्ट्रल स्टोर से रेमडेसिविर के 7 इंजेक्शन मंगलवार को चोरी हो गए। अज्ञात चोरां ने सेन्ट्रल सर्जिकल स्टोर का ताला तोड़कर इंजेक्शन पार कर दिया।

स्टोर कीपर फार्मासिस्ट ने सीएमएस को चोरी की जानकारी दी। अस्पताल प्रशासन ने मंझनपुर पुलिस को सूचना दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम की मदद से अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है।

अस्पताल के स्टोर कीपर फार्मासिस्ट एसबी सिंह के मुताबिक सुबह नौ बजे मरीजों तक दवा पहुंचाने के लिए वार्ड की तरफ गया था। वह वापस स्टोर पहुंचे तो रेमडेसिविर इंजेक्शन वाले बॉक्स का ताला टूटा मिला। बॉक्स से करीब 7 इंजेक्शन गायब थे। जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई है।

सियाचिन में हिमस्खलन की चपेट में आने से दो जवान शहीद

सीओ मंझनपुर डॉ केजी सिंह ने बताया, अस्पताल ने रेमडेसिविर के इंजेक्शन गायब होने की जानकारी मंझनपुर पुलिस को प्राप्त हुई है। अस्पताल में मौजूद सीसीटीवी व फारेंसिंक टीम की मदद से अज्ञात चोर की तलाश जारी है। प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version