उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना के इलाज में प्रयोग किये जाने वाले रेमडेसिवीर इंजेक्शन को लाने के लिए बुधवार को राज्य सरकार ने एक स्टेट प्लेन गुजरात के अहमदाबाद रवाना किया है। रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी के चलते कोरोना मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा था।
बता दें कि प्रदेश में जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, वहीं सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास के बावजूद भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है।
राजधानी लखनऊ में कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण अब बेकाबू हो चला है। अस्पतालों में जहां मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं तो वहीं लखनऊ समेत कई जनपदों में जीवन रक्षक दवा रेमडेसिवीर की भी कमी सामने आ रही है।
सिप्ला ने कोरोना की दवा रेमडेसिविर का उत्पादन बढ़ाकर दोगुना कर दिया
ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को एक स्टेट प्लेन रेमडेसिवीर इंजेक्शन लाने के लिए गुजरात के अहमदाबाद भेजा है, जिससे शाम तक 25,000 इंजेक्शन की आपूर्ति हो जाएगी।
प्रदेश के कई जनपदों में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी के चलते कोरोना वायरस के संक्रमण से जान जाने लगी हैं।