Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सकट चौथ पर भगवान गणेश के इन 12 नामों का करें स्मरण, हर संकट होंगे दूर

sakat chauth 2021

sakat chauth 2021

वैसे तो हर माह संकष्टी चतुर्थी आती है लेकिन माघ माह में आपने वाली सकट चौथ का खास महत्व होता है. इसे तिलकुट चौथ, संकटा चौथ, माघ चतुर्थी, संकष्टि चतुर्थी नाम से भी जाना जाता है.

सकट चौथ (Sakat Chauth) भगवान गणेश को समर्पित होता है. सकट चौथ का व्रत संतान के लिए रखा जाता है. इस व्रत को रखने से सभी संकट दूर हो जाते हैं. इस बार सकट चौथ 31 जनवरी को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान गणेशजी के साथ-साथ भगवान शिव, माता पार्वती, कार्तिकेय, नंदी एवं चंद्रदेव की पूजा का विधान है.

भगवान गणेश के 12 नामों का करें स्मरण

  1. सुमुख
  2. एकदंत
  3. कपिल
  4. गजकर्णक
  5. लंबोदर
  6. विकट
  7. विघ्न-नाश
  8. विनायक
  9. धूम्रकेतु
  10. गणाध्यक्ष
  11. भालचंद्र
  12. गजानन

सकट चौथ शुभ मुहूर्त

सकट चौथ रविवार, जनवरी 31, 2021 को

सकट चौथ के दिन चन्द्रोदय समय – 20:40

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – जनवरी 31, 2021 को 20:24 बजे

चतुर्थी तिथि समाप्त – फरवरी 01, 2021 को 18:24 बजे

Exit mobile version