हेल्दी और ग्लोइंग स्किन हर किसी को आकर्षित करती है, लेकिन जब स्किन का कोई हिस्सा धूप से प्रभावित होकर काला हो जाता है, तो यह हमारी सुंदरता पर असर डाल सकता है। खासकर माथे का कालापन (Blackmess of Forehead) , जो धूप की टैनिंग से होता है। यदि आपका माथा भी चेहरे से अलग रंग का हो गया है तो इन खास फेस पैक्स का इस्तेमाल करें। इनका असर तुरंत दिखेगा।
आलू से पाएं माथे का कालापन हटाएं
माथे के कालेपन (Blackmess of Forehead) को दूर करने के लिए एक छोटे आलू को कद्दूकस करके उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। फिर इस मिश्रण को 15-20 मिनट तक माथे पर लगाएं। इस पैक के इस्तेमाल के बाद स्किन साफ और उजली दिखने लगेगी।
हल्दी और दूध से बनाएं पेस्ट
दो बड़े चम्मच बेसन में हल्दी और दूध मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। फिर इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें। सूखने के बाद धीरे-धीरे रगड़ते हुए इसे धो लें। यह फेस पैक टैनिंग को हटाने में बेहद प्रभावी है।
पपीता है चेहरे के लिए फायदेमंद
माथे के कालेपन (Blackmess of Forehead) को दूर करने के लिए पपीते को मैश करें और उसमें एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। इस पैक को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर धो लें। यह फेस पैक खासतौर पर ड्राई स्किन वालों के लिए फायदेमंद है।
कॉफी और नारियल तेल से मिलेगा बेहतरीन निखार
कॉफी को नारियल तेल के साथ मिलाकर सर्कुलर मोशन में चेहरे पर मसाज करें। इसे 5 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और फिर धो लें। टैन हटाने के लिए यह पैक एक बेहतरीन विकल्प है।
गुलाब जल और चंदन से टैनिंग हटाएं
चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। फिर इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद ठंडे पानी से धो लें। यह फेस पैक टैनिंग को हटाने में कारगर है।