Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गर्दन के कालेपन से खूबसूरती में लग रहा है दाग, तो ऐसे पाएं छुटकारा

blackness of Neck

blackness of Neck

लड़कियां स्किन के लिए तो महंगे प्रोडक्ट्स से लेकर घरेलू नुस्खे सबकुछ ट्राई कर लेती हैं लेकिन गर्दन (Neck) की तरफ ध्यान नहीं देती। जिस वजह से वहां गंदगी और पसीने के कारण कालापन होने लगता है।

शरीर के बाकी हिस्सों के मुकाबले गर्दन की स्किन मोटी होती है, जिससे वो जल्दी बेजान, रूखी और काली (blackness of the neck) हो जाते है। कई बार इसके कारण आपको को शर्मिंदा भी होना पड़ता है।

ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा लेकर आएं हैं, जिससे 20 मिनट में ही गर्दन की टैनिंग गायब हो जाएगी।

टैनिंग रीमूवर बनाने के लिए

सामग्री:

कॉफी पाउडर- 2 चम्मच

ऑलिव ऑयल या नारियल तेल- 1 चम्मच

बेकिंग सोडा- 1/4 चम्मच

ब्राउन शुगर या चीनी- 1 चम्मच

नींबू का रस- 1 चम्मच

गुलाबजल- 1 चम्मच

बनाने का तरीका

इसके लिए एक बाउल में कॉफी पाउडर, चीनी और बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब इसके ऊपर से ऑलिव ऑयल, नींबू का रस और गुलाबजल डालकर स्मूद पेस्ट बनाएं।

लगाने का तरीका

इस पेस्ट को लगाने से पहले अपनी गर्दन को पानी से अच्छे से साफ कर लें ताकि उसमें जमा गंदगी निकल जाए। आप चाहें तो गुलाबजल से भी गर्द को साफ कर सकती हैं। अब तैयार किए गए पेस्ट को गर्दन पर लगाएं और उंगलियों से मसाज करें। सूखने पर गर्दन को पानी से साफ कर लें।

Exit mobile version