Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली में रद्द हुई ‘महंगाई हटाओ रैली’, कांग्रेस बोलीं- ये मोदी सरकार….

Congress

congress

दिल्ली के द्वारका में 12 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ रैली’ की अनुमति रद्द हो जाने के बाद अब इसे जयपुर शिफ्ट कर दिया गया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि रैली की अनुमति रद्द करना मोदी सरकार की ‘सोची समझी साजिश’ को दर्शाता है।

मेगा रैली के माध्यम से कांग्रेस, मोदी सरकार को बढ़ती महंगाई और मूल्य वृद्धि के मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रही है। इस ‘महंगाई हटाओ रैली’ को सोनिया गांधी, राहुल गांधी और देश भर के अन्य कांग्रेसी नेता संबोधित करेंगे। दिल्ली में रैली करने की अनुमति वापस लिए जाने के बाद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस ने अब तय किया है कि 12 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर में इसका आयोजन किया जाएगा।

वेणुगोपाल ने कहा, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने 12 दिसंबर को विशाल ‘महंगाई हटाओ रैली’ आयोजित करने का फैसला किया था, जिसका उद्देश्य आसमान छूती कीमतों सहित भारत के लोगों के सामने आने वाले खतरों के लिए सरकार को जगाना है। पार्टी लोगों की आवाज बुलंद करती रहेगी और उनकी लड़ाई लड़ती रहेगी।

उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस ने इस रैली को आयोजित करने की अनुमति मांगी थी। मोदी सरकार ने काफी मशक्कत के बाद दिल्ली के द्वारका में होने वाली रैली के लिए हामी भरी। अब, जबकि पार्टी बड़े पैमाने पर सार्वजनिक सभा आयोजित करने जा ही रही थी कि मोदी सरकार ने साजिश के तहत अनुमति रद्द कर दी।

Exit mobile version