Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिश्ते में आ गई हैं गलतफहमियां, तो इन टिप्स से करें दूर करें

Partner

Partner

किसी भी रिलेशनशिप (Relationship) में प्यार और भरोसे को पनपने में बहुत समय लगता हैं और जब यह भरोसा टूटता हैं तो रिश्ता टूटने में भी देर नहीं लगती हैं। हांलाकि रिलेशनशिप में छोटी-मोटी नोंक-झोंक होना आम बात है। लेकिन कई बार पार्टनर्स छोटे-मोटे झगड़े को इतना बड़ा बना देते हैं कि उनके बीच गलतफहमियां पनपने लगती हैं और धीरे-धीरे रिश्ते में दरार आनी शुरू हो जाती है। अगर आपके रिश्ते भी गलतफहमी का शिकार हो रहे हैं तो इन्हें समय रहते संभाल लें ताकि आपके रिश्तों में मधुरता बनी रहे और कड़वाहट की इसमें कोई जगह न हो। रिश्तों को खूबसूरत बनाने के लिए एक-दूसरे पर तो विश्वास करें ही, साथ ही रिश्तों में गलतफहमी को भी ना बढ़ने दें। ऐसे में आज हम आपको कुछ रिलेशनशिप टिप्स (Relationship Tips) बताने जा रहे है जिनकी मदद से गलतफहमियां दूर होगी और पार्टनर से आपका बॉन्ड और स्ट्रॉन्ग बनेगा।

एक-दूसरे के स्वभाव को समझें

हो सकता है आपके पार्टनर को ज्यादा गुस्सा आता हो। लेकिन गुस्से में बात करने से बात बनने के बजाए बिगड़ जाती है, इसलिए झगड़ा होने पर एक-दूसरे को स्पेस दें। अपने पार्टनर के गुस्से को कैसे शांत किया जाए, इस बात पर भी ध्यान दें। आप अपने पॉजिटिव अप्रोच से रिश्ते में आई समस्याओं को बेहतर ढंग से सुलझा सकते हैं। कई बार रिश्ते में प्रॉब्लम इतनी बड़ी नहीं होती, जितना हम उसको बना देते हैं। ऐसे में सकरात्मक सोच के साथ अपने रिश्ते पर ध्यान दें।

तय करें अपने रिश्ते का दायरा

अपने पार्टनर से इस बात पर जरूर चर्चा करें कि आप दोनों को क्या पसंद है और क्या नहीं। आपको अपने पार्टनर की किस बात से सबसे ज्यादा दुख पहुंच सकता है। एक दूसरे के बारे में सब कुछ अच्छे से जानने और समझने से रिश्ते में कड़वाहट नहीं आती और रिश्ता ज्यादा मजबूत भी होता है।

ईगो को करें दूर

ईगो अच्छे-अच्छों रिश्तों को बिगाड़ देता है। एक बेहतर रिश्ते को बनाए रखने के लिए ईगो को खूद से बहुत दूर रखें। मैं ही पहले क्यों बात करूं, मैं ही क्यों हमेशा रिश्ते के लिए सोचूं? इस तरह की बातों को अपने अंदर से निकालना ही एक मजबूत रिश्ते को बनाए रखने के लिए जरूरी है। हमेशा रिश्तों में ‘मैं’ नहीं ‘हम’ होना महत्व रखता है। इसलिए हमेशा कौन पहले पहल कर रहा है, यह मायने नहीं रखता। मायने रखता है तो सिर्फ रिश्ता।

एक-दूसरे को समय दें

रिलेशन में एक-दूसरे को समय देना सबसे महत्वपूर्ण होता है। रिलेशन वही अच्छा माना जाता है, जहां आप एक दूसरे को बेहतर ढंग से समझते हैं। मिलना संभव ना हो, तो कोशिश करें एक-दूसरे से फोन पर बात करते रहें। चैट, मैसेज और वीडियो कॉल के जरिए एक दूसरे के संपर्क में बने रहें। साथ ही रिलेशनशिप की महत्वपूर्ण तारीखों को ना भूलें, उन्हें सेलीब्रेट अवश्य करें। इससे रिश्तों में नई ऊर्जा का संचार होता है।

त्याग की भावना लाए रिश्तों में मजबूती

त्याग की भावना हमेशा आपको एक-दूसरे के करीब लेकर आएगी। अगर आप खुद से पहले अपने पार्टनर के बारे में सोचेंगे यानी खुद की खुशी से पहले अपने साथी की खुशी आपके लिए जरूरी होगी, तो आपके रिश्ते और भी ज्यादा खूबसूरत होंगे और ऐसे मजबूत रिश्तों में गलतफहमियों कि जगह होती ही नहीं है।

प्यार जताने में कंजूसी ना करें

रिलेशनशिप में कई बार ऐसा मौका आता है, जब हम रिश्ते को हल्के में लेने लगते हैं। इससे रिश्तों में दूरियां बढ़ने लगती हैं। रिश्ते को स्ट्रॉन्ग बनाए रखने के लिए अपने पार्टनर के पसंदीदा गाने को गुनगुना सकते हैं। कई बार पार्टनर को सरप्राइज देकर भी आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। इससे रिश्ते में मजबूती आएगी, साथ ही प्यार और विश्वास भी बढ़ेगा।

एक-दूसरे से कीजिए बात

अगर किसी बात को लेकर आप दोनों के बीच में सहमति नहीं बन पा रही है, तो एक-दूसरे को समय दें। अपने पार्टनर की बात सुनें और अपनी बात भी पूरे प्रेम के साथ समझाएं। जो बात आपस में मिलकर हो सकती है, वो बिना बात किए या चुप रहे नहीं हो सकती। इसलिए एक-दूसरे से उस विषय पर बात जरूर करें, क्योंकि चुप्पी साधकर बैठने से सिर्फ गलतफहमियां ही रिश्तो में जगह बना पाती है।

एक-दूसरे पर विश्वास करें

रिश्ते में प्यार होने के साथ विश्वास होना भी जरूरी है। विश्वास नहीं होने पर रिलेशन में लगातार गलतफहमियां बढ़ती रहती हैं। ऐसे में रिश्ते को सही रखना मुश्किल हो जाता है। कई बार रिश्ते में झूठ बोला जाने लगता है, जिससे स्थिति और खराब हो जाती है। ऐसे में झूठ बोलने से बचें।अगर कोई बात परेशान भी कर रही है, तो बेझिझक पार्टनर को बताएं। इससे आपको परेशानी का हल तो मिलेगा ही, साथ ही आपका एक-दूसरे पर विश्वास भी बढ़ेगा।

पार्टनर को पर्सनल स्पेस जरूर दें

आपका रिलेशन चाहें नया हो या पुराना अपने पार्टनर को पर्सनल स्पेस जरूर दें। जिस रिश्ते में लोग अपने पार्टनर पर ज्यादा प्रतिबंध लगाते हैं वो रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चलता। हेल्दी रिलेशन के लिए जितना जरूरी अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करना है उतना ही जरूरी खुद को समय देना और साथ ही अपने पार्टनर के पर्सनल स्पेस में दखल ना देना है।

Exit mobile version