तपती धूप, गर्मी, पसीना और धूल-मिट्टी बॉडी पर तेजी से अट्रैक्ट होती है। जिसकी वजह से स्किन गंदी और काली दिखने लगती है। बॉडी पर जमा डेड स्किन को हटाने के लिए दादी मां के जमाने से ही आटे को नेचुरल स्क्रब के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन इसे लगाने का भी खास तरीका है। जिससे सारी डेड स्किन और टैनिंग (Tanning) आसानी से निकल जाती है। जानें दादी मां का वो कारगर नुस्खा जो बच्चों से लेकर बड़ों के स्किन पर जमा टैनिंग को हटाने में मदद करेगा।
दादी मां के नुस्खे की मदद से हटाएं टैनिंग (Tanning)
– सबसे पहले आधा कप गेंहू का आटा लें।
– इसमे दो चम्मच दूध और आधा चम्मच देसी घी मिला दें।
– अब इस आटे को अच्छी तरह से गूंथ लें।
– साथ ही दो चम्मच कच्चा दूध भी ले।
टैनिंग (Tanning) हटाने के लिए कैसे करें नुस्खे का इस्तेमाल
– सबसे पहले चेहरे पर कच्चे दूध को लगा लें और दस मिनट के लिए छोड़ दें।
– फिर गुंथे हुए आटे को चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़े।
– ऐसा करने से डेड स्किन और ब्लैक हेड्स को निकालने में मदद मिलती है।
– दो मिनट स्किन पर गूंथे आटे को रगड़ने के बाद हाथों की मदद से मसाज करें।
– ऐसा करने से स्किन पर जमा मैल और गंदगी के साथ ही सारी डेड स्किन निकल जाएगी।
– और, स्किन बिल्कुल साफ और रंगत चमकती हुई दिखेगी।