Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इन आसान उपायों से दूर करें घर का वास्तु दोष, आएगी खुशहाली

Vastu Tips

Vastu Tips

वास्तु के निर्माता विश्वकर्मा ने अपने ‘वास्तु प्रकाश’ में कई ऐसी बातें बताई हैं, जिनसे न केवल घर का वास्तु दोष निवारण हो जाता है बल्कि जीवन भी सुखमय बीतता है-

>> भोजन ग्रहण करें तो थाली दक्षिण-पूर्व की ओर रखें और पूर्वाभिमुख होकर भोजन करें। पानी पीते समय अपना मुख उत्तर-पूर्व की ओर रखें।

>> घर में कोई पूजास्थल है तो उसे उत्तर-पूर्व (ईशान) कोण में रखें।

>> सम्यक उन्नति के लिए लक्ष्मी, गणेश, कुबेर, स्वास्तिक, ॐ, मीन आदि मांगलिक चिन्ह मुख्य द्वार के ऊपर स्थापित करें।

>> द्वार दोष और वेध दोष को दूर करने के लिए शंख, सीप, समुद्री झाग, कौड़ी लाल कपड़े में या मौली में दरवाजे पर लटकाएं।

>> घर के सभी प्रकार के वास्तु दोष दूर करने के लिए मुख्य द्वार पर एक ओर केले का वृक्ष, दूसरी ओर तुलसी का पौधा गमले में लगाएं।

>> दक्षिण-पूर्व, उत्तर-पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम कोण में कुआं या ट्यूबवैल है तो उसे भरवा कर उत्तर-पूर्व कोण में ट्यूबवैल या कुआं खुदवाएं, अन्य दिशा में कुएं भरवा न सकें तो उसे प्रयोग में लाना बंद कर दें अथवा उत्तर-पूर्व में एक ओर ट्यूबवैल या कुआं लगवाएं जिससे वास्तु का संतुलन हो सके।

>> बीम का दोष शांत करने के लिए इसे सीलिंग टॉयल्स से ढंक दें। बीम के दोनों ओर बांस की बांसुरी लगाएं।

Exit mobile version