Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेडरूम में रखी ये चीजें बनती है पति पत्नी में लड़ाई की वजह

Bedroom

Bedroom

अक्सर घर में पति पत्नी के बीच में बिना वजह के झगड़ा होता है। तो इसके पीछे बेडरूम (Bedroom)  का वास्तुदोष या बेडरूम में ऐसी रखी हो सकती हैं, जिनकी वजह से झगड़ा होता है। इसलिए यह जानना चाहिए कि वास्तु शास्त्र के मुताबिक बेडरूम में कौन कौन सी चीज नहीं रहना चाहिए। यदि ये चीजें बेडरूम (Bedroom)  में हैं तो उन्हें तुरंत हटा देना चाहिए। इससे झगड़े नहीं होंगे और सुख शांति आएगी।

वास्तु शास्त्र में घर के हर कमरे को एक अलग महत्व देने के साथ साथ उनके लिए अलग अलग नियम भी बनाए हैं। कहा जाता है कि घर में अगर किसी तरह का वास्तु दोष हो तो फिर किसी न किसी तरह का तनाव हो सकता है। जिससे बचने के लिए ये जरूरी है कि आप समय रहते हुए ही वास्तु दोष का निवारण करें। जिन पति पत्नी के बीच घर में ज्यादा तनाव रहता है या कलह होती है, उन्हें बेडरूम में कुछ बदलाव करने की सलाह दी जाती है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक बेडरूम (Bedroom)  में रखी कुछ चीजें तनाव का कारण हो सकती हैं। अगर आपने अपने बेडरूम में फ्रिज, इनवर्टर या गैस जलाने वाला सिलेंडर रखा है, तो वास्तु के अनुसार ये गलत है। इन चीजों की वजह से नींद खराब होती है और चिड़चिड़ापन बढ़ता है. जिसका असर आपसी संबंधों पर भी पड़ता है। ये चीजें वास्तु के अनुसार मानसिक तनाव बढ़ाने वाली मानी जाती हैं।

ये भी रखें ध्यान

– बेडरूम (Bedroom)  के दरवाजे की दिशा भी रिश्तों पर असर डालती है। वास्तु के अनुसार बेडरूम का दरवाजा उत्तर पूर्व दिशा में नहीं हो तो अच्छा है। इस दिशा में रहने वाला गेट पति पत्नी के संबंधों में तनाव का विषय बन सकता है। ऐसे बेडरूम में रहने वाले पति पत्नी, वास्तु के मत के अनुसार कभी एक बात पर सहमत नहीं होते।

– बेडरूम (Bedroom)  के गेट से खुलते या बंद होते समय किसी भी तरह की आवाज नहीं आनी चाहिए। ऐसा करने वाला गेट वास्तु अनुसार जीवन में कलह लेकर आता है। माना जाता है कि गेट की आवाज की तरह रिश्ते में भी खटर पटर होती रहती है।

– बेडरूम (Bedroom) में किसी भी तरह के कांटेदार पौधे न रखें। खराब पंखा या एयर कंडीशनर भी जल्द बदल दें। इनका असर भी रिश्ते पर पड़ता है.

– अपने बेड के अग्नि कोण की तरफ पानी की बोतल न रखें। ऐसा करने से नींद खराब हो सकती है और रिश्ते तल्ख।

Exit mobile version