Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट गोपी का कोरोना से निधन, CM राव ने व्यक्त किया शोक

cartoonist Gopi dies

cartoonist Gopi dies

सुप्रसिद्ध कलाकार एवं प्रख्यात कार्टूनिस्ट एवं इलेस्ट्रेटर गोपी (लूसागनी गोवाल गौड) का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे।

श्री गोपी का शुक्रवार को राज्य के गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटा और एक बेटी है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव ने शनिवार को श्री गोपी के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोपी ने कार्टूनिस्ट और इलेस्ट्रेटर के रूप में चार दशक तक अपनी सेवा दी। उन्होंने एक कलाकार के रूप में अपनी उत्कृष्टता दिखाई थी।

मुख्यमंत्री ने श्री गोपी के निधन को तेलंगाना के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

श्री गोपी का 1952 में महबूबनगर (तेलंगाना) में एक कृषि परिवार में जन्म हुआ था। उन्होंने 1975 में हैदराबाद के जेएनटीयू फाईन आर्ट कॉलेज से स्नातक किया था। उन्होंने अपनी कला के चार दशकों से अधिक के अनुभव में सबसे पहले अपने कला करियर के शुरुआत विभिन्न क्षेत्रीय पत्रिकाओं, पत्रिकाओं और विज्ञापन एजेंसियों , प्रिंट मीडिया के लिए चित्र बनाने से की थी।

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एन टी रामाराव के कार्यकाल में 10 साल तक आंध्र प्रदेश सरकार (संयुक्त आंध्र प्रदेश के तहत) के लिए सूचना और जनसंपर्क विभाग में एक फ्रीलांस कलाकार के रूप में भी अपनी सेवा दी थी।

Exit mobile version