मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर शोक जताया है। शुक्रवार को ट्वीट करके उन्होंने कहा कि प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा का निधन समाज की अपूरणीय क्षति है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयास प्रेरणास्पद हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें।
प्रख्यात पर्यावरणविद श्री सुंदरलाल बहुगुणा जी का निधन समाज की अपूरणीय क्षति है। पर्यावरण संरक्षण हेतु आपके द्वारा किए गए प्रयास प्रेरणास्पद हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को आपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।
ॐ शांति
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 21, 2021
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के दूसरे भाई का भी कोरोना से निधन, योगी ने जताया शोक
उल्लेखनीय है कि, पद्म विभूषण से सम्मानित चिपको आंदोलन के नेता और प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा का आज निधन हो गया है। उन्होंने ऋषिकेश, एम्स में अंतिम सांस ली। वे कोरोना के साथ ही अन्य बिमारियों से संक्रमित थे।