Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेपो दर चार प्रतिशत, रिवर्स रेपो दर 3.35 प्रतिशत यथावत : आरबीआई

RBI

RBI

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने महंगाई को लक्षित दायरे में आने का हवाला देते हुए कोरोना वायरस से प्रभावित अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के उद्देश्य से नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं करने का निर्णय लिया है।

समिति की तीन दिवसीय बैठक के बाद रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्ति कांत दास ने शुक्रवार को बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि नीतिगत दरों को यथावत रखने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद पहली बार दिसंबर 2020 में खुदरा महंगाई आरबीआई के लक्षित दायरे छह प्रतिशत के नीचे आ गई है।

दो साल तक ‘राजकुमार’ को जानवरों की तरह बंधक बनाकर रखा, आरोपी फरार

उन्होंने कहा कि कोरोना की कारण प्रभावित अर्थव्यवस्था को तीव्र विकास के पथ पर लाने के उद्देश्य से नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि रेपो दर चार प्रतिशत, रिवर्स रेपो दर 3.35 प्रतिशत पर यथावत है। इसके साथ ही एमएसएफ 4.25 प्रतिशत और बैंक दर 4.25 प्रतिशत पर स्थिर है। ये दरें अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर पर हैं। उन्होंने कहा कि समिति ने कोरोना के कारण सीआरआर में की गई कमी को 27 मार्च 2021 से चरणबद्ध तरीके से वृद्धि कर चार प्रतिशत करने का निर्णय लिया है।

यूपी में 15 फरवरी से स्कूल खोलने का प्रस्ताव सीएम योगी लेंगे अंतिम निर्णय

अभी यह दर तीन प्रतिशत पर है। पिछले वर्ष 26 मार्च को सीआरआर को कम कर तीन प्रतिशत किया गया था। अब 27 मार्च 2021 को इसमें आधी फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। इसके बाद मई 2021 में फिर से आधी फीसदी की बढ़ोतरी होगी और यह फिर से चार प्रतिशत पर पहुंच जाएगा।

Exit mobile version