उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के ललपुरा क्षेत्र में दो दिन पहले बहनोई को पेट्रोल डालकर जिंदा फूकने के मामले में दो नामजद समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
पुलिस के मुताबिक ललपुरा क्षेत्र के सहुरापुर निवासी सुरेश इसी थाना क्षेत्र के पौथिया गांव में दो दिन पहले पत्नी को लिवाने आया था, तभी शराब पीने के बाद सुरेश का अपने ससुर गुरुप्रसाद व साले वृजेश से विवाद हो गया।
विवाद के दौरान सुरेश के ऊपर गुरुप्रसाद व वृजेश ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिससे वह बुरी तरह जल गया सुरेश को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
सुरेश ने ससुर गुरुप्रसाद व साले सुरेश के अलावा तीन अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस जांच पड़ताल मे जुट गयी है।