उत्तर प्रदेश में औरैया के फफूंद कस्बा में सात पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने जमकर फटकार लगाई और उनके विरुद्ध रिपोर्ट लिखने के आदेश दिए।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुनीति आज सड़कों पर पुलिस की मुस्तैदी परखने के लिए निकलीं थीं। इस दौरान दोपहर में वह बाबरपुर रोड़ की तरफ से अचानक फफूंद कस्बा के अछल्दा चौराहे पर पहुंची जहां ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा समेत छह पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतते और एक दुकान के अंदर बैठे पाया।
कोविड-19 के चलते एशियाई बैडमिंटन टूर्नामेंट्स की मेजबानी नहीं करेगा : इंडोनेशिया
उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के प्रति लापरवाही और दुकान के अंदर बैठा देख पुलिस अधीक्षक का पारा चढ़ गया और उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों की जमकर फटकार लगाई। इसी दौरान वहां पहुंचे थानाध्यक्ष फफूंद राजेश सिह को ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट लिखने का आदेश दिया, साथ ही ड्यूटी समय पुलिसकर्मियों को समय समय पर चैक करने के लिए निर्देश भी दिए।
सरकार गरीबों की मदद के लिए व्यापक स्तर पर खाना पकाने में बिजली की देगी सुविधा
थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि एक दरोगा व छह पुलिस कर्मियों के विरुद्ध रिपोर्ट लिखी गयी है।