Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवक की हत्या में पिता पुत्र समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट

murder

murder

हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के अरतरा गांव में दबंगों ने युवक को भाले से घायल करने के बाद गोली मारकर हत्या करने के मामले में मृतक के भाई ने पिता पुत्र समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने चार टीमें गठित की हैं।

मौदहा कोतवाली क्षेत्र के अरतरा निवासी श्रीराम (30) का मोबाइल फोन दबंग मनोज वर्मा ने पिछले चार दिन पूर्व ले लिया था। श्रीराम के मोबाइल मांगने पर मनोज आनाकानी करने लगा। जिस पर श्रीराम ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर मोबाइल दिलवाने की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से न लेकर जांच पड़ताल तक ही सीमित रखा। मंगलवार की रात दोनों का आमना-सामना होने पर श्रीराम ने मनोज से अपना मोबाइल मांगा, तो उसने टाल-मटोल किया। जिस पर दोनों में विवाद हो गया, विवाद बढ़ने पर मनोज का पिता व अन्य लोग भी मौके पर आ गए और गाली गलौज कर श्रीराम पर भाले से हमला कर दिया।

घायल श्रीराम जान बचाने के लिए भागा, लेकिन हमलावरों ने तमंचे से उस पर गोली चला दी और मौके से भाग निकले। घायल श्रीराम को लहूलुहान हालत में तड़पता देख उनके परिजन आनन-फानन कस्बे के सीएचसी लाए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। रात में हुई इस वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, सीओ रवि प्रकाश सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच-पड़ताल की। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के बड़े भाई सीताराम की तहरीर पर आरोपी मनोज वर्मा, उनके पिता वरदानी समेत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने चार टीमें गठित की हैं।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

घटना स्थल पर रोती बिलखती मृतक श्रीराम की पत्नी संध्या ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा। कहा तीन दिन पूर्व उनके पति श्रीराम ने कोतवाली में मनोज के खिलाफ मोबाइल छीनने की शिकायत की थी। यदि पुलिस समय रहते मामले में उचित कार्रवाई करती तो शायद उसे यह दिन नहीं देखना पड़ता।

Exit mobile version