Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अधिवक्ता से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने पर रिपोर्ट दर्ज

Extortion

extortion

मुरादाबाद। थाना भगतपुर क्षेत्र स्थित श्यामपुर हादीपुर गांव निवासी अधिवक्ता खंजन सिंह को काल करके पांच लाख रुपये की रंगदारी ( extortion) मांगी गई। आरोपित ने रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी के आदेश पर शनिवार को अधिवक्ता की शिकायत पर थाना सिविल लाइंस में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अधिवक्ता खंजन सिंह जिला कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। एसएसपी को तहरीर देकर अधिवक्ता ने बताया कि 19 अप्रैल को दोपहर करीब दो बजे वह कचहरी स्थित अपने चेंबर में थे। उसी दौरान एक अंजान नंबर से काल आई। काल करने वाले ने खुद का नाम शिवम बताया और गाली गलौज करने लगा।

इतना ही नहीं आरोपित ने अधिवक्ता से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दिया। अधिवक्ता के अनुसार उस समय उन्होंने काल काट दी। लेकिन, आरोपित बार-बार काल करके अधिवक्ता को धमकी देने लगा।

जिसके बाद परेशान होकर उन्होंने एसएसपी आफिस पहुंच कर शिकायत की। वहां तैनात एक पुलिसकर्मी ने अधिवक्ता के बताए नंबर पर काल की तो आरोपित ने उनके भी फोन पर अभद्रता की।

सर्विलांस की मदद से आरोपित का पता लगाया जा रहा है। एसएसपी हेमंत कुटियाल ने मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस आरपी सिंह ने बताया कि अधिवक्ता की तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version