Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरी समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की भेंट, रखी ये मांगें

लखनऊ। कोरी समाज के प्रतिनिधियों ने आज  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंटकर कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद ज्ञापित कर अपने समाज की समस्याओं को रखा।

आज राजधानी लखनऊ में कोरी समाज के यूपी के विभिन्न जिलों से आये संगठनों के प्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और यूपी कांग्रेस के सह प्रभारी  भूपेश बघेल से मुलाकात कर प्रियंका गांधी द्वारा वीरांगना झलकारी बाई जी जैसी वीरांगनाओं के नाम पर लड़कियों के लिए हर जिले में दक्षता विद्यालय खाले जाने की घोषणा’’ के लिए  आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधियों ने  मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा।

झलकारी बाई की जयंती पर कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने   वीरांगना झलकारी बाई को  नमन करते हुए ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ अभियान के तहत महिलाओं में कौशल विकास और दक्षता बढाने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा था कि प्रदेश में लड़कियों को दक्ष बनाने के लिए वीरांगना के नाम पर विद्यालय खोले जाएंगे। उन्होंने ट्वीट किया था कि “वीरांगना झलकारी बाई जी को नमन। कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर झलकारी बाई जी जैसी वीरांगनाओं के नाम पर लड़कियों के लिए हर ज़िले में दक्षता विद्यालय खोले जाएंगे। दक्षता विद्यालयों में लड़कियों को कौशल विकास के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। लड़की हूं लड़ सकती हूं।”

 

इसके अलावा, कोली समाज के प्रतिनिधियों ने  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक ज्ञापन सौोपते हुये कहा कि कोरी समाज बुनकर समाज है जो आपके माध्यम से कांगेस पार्टी एवं उनकी सरकारों से बड़ी अपेक्षा रखता है। कोरी समाज की मांग है कि कांग्रेस पार्टी  संगठन और लोकसभा/विधान सभा की सीटों मे कोरी समाज की क्षेत्र/प्रदेश की जनसंख्या के प्रतिशत के आधार पर प्रर्याप्त भागीदारी/प्रतिनिधित्व दे। कोरी समाज के साथ हो रहे अन्याय एवं भेदभाव के विरूद्ध काग्रेस से संघर्ष की अपेक्षा रखता है। प्रतिनिधियों ने बताया कि कोरी समाज को पश्चिमी उ0प्र0 में अनुसूचित जाति के स्थान पर अन्य पिछड़ी जाति का प्रशासन प्रमाण पत्र दे रहा है। पूर्वी उ0प्र0 में कोरी समाज के लोगों को जबरन चमार जाति का जाति प्रमाण पत्र दिया जा रहा है, जो अन्याय पूर्ण हैं। उन्होने कहा कि सन्त शिरोमणि कबीर साहब एवं वीरांगना झलकारी बाई जी के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना की जाये। इसके अतिरिक्त वीरांगना झलकारी बाई की जन्म स्थली भोजला, झांसी में स्मारक की स्थापना एवं तहसील तथा जिला मुख्यालयों में वीरांगना झलकारी बाई के नाम सामुदायिक केन्द्रो का निर्माण करवाना आदि प्रमुख मांगें रहीं।

कार्यक्रम में  कोरी/कोली समाज की विभिन्न संस्थाओं के प्रमुख/प्रतिनिधि/प्रबुद्ध गणों ने भाग लिया-

  1. प्रो0 अमर चन्द अनुरागी अध्यक्ष, जिला कोरी समाज समिति, राठ जिला-हमीरपुर पूर्व प्रदेश सचिव, श्रम प्रकोष्ठ कांग्रेस पार्टी,
  2. रचना वर्मा पत्नी डा0 हरी शंकर शास्त्री (समाज सेविका) राठ-विधान सभा क्षेत्र, जिला हमीरपुर
  3. शिव प्रसाद वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय कोरी कोली समाज परिवर्तन महासभा।
  4. प्रो0 हरी राम, दन्त संकाय, किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय लखनऊ।
  5. इं0.आर.के. सोनवानी पूर्व अधिशासी अभियन्ता, पी. डब्लू.डी. उप्र प्रदेश उपाध्यक्ष-अखिल भारतीय कोरी समाज उ0प्र0 राष्ट्रीय महासचिव/प्रदेश अध्यक्ष उ0प्र0 लार्ड बद्धु फाउंडेशन
  1. डा. ए़. के. शाक्या (जनपद झांसी) पूर्व सी.एम.ओ.उ0प्र0
  2. आर.वी. सिंह (जनपद इटावा) राष्ट्रीय मुख्य उपाध्यक्ष राष्ट्रीय कोरी कोली परिवर्तन महासभा।
  3. गौरी शंकर कोरी संरक्षक-वीरांगना झलकारी बाई विकास समिति, कानपुर
  4. मनीराम प्रबुद्ध अध्यक्ष, अमर शहीद ऊधम सिंह सोसायटी उ0प्र0 लखनऊ राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लार्ड बुद्धा फाउंडेशन पूर्व मुख्य कोषाधिकारी उ0प्र0 सरकार
  1. महावीर प्रसाद, (जनपद लखनऊ) प्रदेश उपाध्यक्ष-अखिल भारतीय कोरी समाज।
  2. संदीप कुमार वर्मा (घाटमपुर, कानपुर) समाजसेवक
  1. बेनी प्रसाद शाक्य,(जनपद कौशाम्बी) प्रदेश सलाहकार राष्ट्रीय कोरी/कोली समाज परिवर्तन महासभा।
  2. आशीष कुमार (जनपद अयोध्या) राष्ट्रीय अध्यक्ष,(युवा विंग) राष्ट्रीय कोरी /कोली समाज परिवर्तन महासभा।
  3. जितेन्द्र कुमार ’कमल’ संस्थापक/मुख्य सम्पादक-कबीर न्यूज
  4. श्रीमती नीति वर्मा सहसम्पादक-न्यूज 85.इन
  5. रमेश चन्द्र, वरिष्ठ पत्रकार
  6.  आर.के.राजू.

 

ज्ञापन

  1. कांग्रेस पार्टी के संगठन एवं लोकसभा/विधान सभा की सीटों मे क्षेत्र/प्रदेश की जनसंख्या के प्रतिशत के आधार पर प्रर्याप्त भागीदारी/प्रतिनिधत्व देना जिसमे समाज पुनः पार्टी से मजबूती से जुड़ सके।
  2. कोरी/कोली समाज के साथ हो रहे अन्याय एवं भेदभाव के विरूद्ध पार्टी से संघर्ष की समाज अपेक्षा रखता है। पश्चिमी उ0प्र0 में अनुसूचित जाति के स्थान पर अन्य पिछड़ी जाति का प्रशासन प्रमाण पत्र दे रहा है। पूर्वी उ0प्र0 में कोरी समाज के लोगों को जबरन चमार जाति का जाति प्रमाण पत्र दिया जा रहा है, जो अन्याय पूर्ण हैं।
  3. पं0 नेहरू जी एवं बाबा साहब की विचारधारा के अनुसार भौगोलिक, समाजिक एवं आर्थिक न्याय एवं समानता के लिए मिश्रित अर्थव्यवस्था की पुनः स्थापना कराना। निजी क्षेत्र में भी समाज के पिछड़े तबके को आरक्षण/प्रतिनिधत्व देने के लिए कार्य करने की अपेक्षा है।
  4. सन्त शिरोमणि कबीर साहब एवं वीरांगना झलकारी बाई जी के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना करवाना।
  5. अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति के लोगों को प्रोन्नति में आरक्षण देने के लिए संसद मे कानून पास करवाना जिससे वंचित समाज को शासन/प्रशासन/ न्याय पालिका में उच्च पद प्राप्त हो सके।
  6. अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़े समाज के लोगों के बच्चों के अध्ययन हेतु कस्बा से लेकर शहरों मे छात्रावासों की सथापना करवाना।
  7. अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़े समाज के बच्चों के लिए नौकरियों की तैयारी हेतु उच्च स्तरी कोचिंगों की तहसील/जिला मुख्यालयों में स्थापना करवाना।
  8. अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़े समाज के बच्चों की बिना प्रवेश शुल्क एवं अन्य शुल्क के स्कूल/कालेजों में प्रवेश दिलाना एवं गरीब बच्चों के अध्ययन हेतु छात्रवृत्ति बिना शर्त दिया जाना।
  9. कपड़ा उद्योग को कुटीर/लघु उद्योग के रूप में विकसित करने के लिए आधार भूत सुविधाओं को विकसित करवाना जिससे कोरी/कोली समाज के लोगों को रोजगार का अधिक अवसर प्राप्त हो सके।
  10. हमारा समाज आज भी गांवों में निवास करता है अतः ग्रामीण शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार अपेक्षित है।
  11. ठेकेदारी व्यवस्था के आश्रम एवं संस्थाओं को विकसित करवाना।
  12. वीरांगना झलकारी बाई की जन्म स्थली भोजला, झांसी में स्मारिक स्थापित करवाना एवं तहसील तथा जिला मुख्यालयों में वीरांगना झलकारी बाई के नाम सामुदायिक केन्द्रो का निर्माण करवाना।
  13. संस्कृत विश्वद्यिालय/विद्यालयों की तरह बौद्ध विश्वविद्यालय/विद्यालयों की स्थापना करवाना अपेक्षित है जिससे ऊँच नीत एवं छुआछूत मुक्त समाज की स्थापना हो सके।
  14. कोरी एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के साथ हो रही हिंसा अथवा अन्याय के विरूद्ध

न्याय एवं सहयोग दिलाने के लिए पार्टी के अन्दर प्रकोष्ठ की स्थापना करवाना।

 

निवेदक- कोरी/कोली समाज की विभिन्न संस्थाओं के प्रमुख/प्रतिनिधि/प्रबुद्ध गण जो निम्न हैः-

  1. 1. प्रो0 अमर चन्द अनुरागी अध्यक्ष, जिला कोरी समाज समिति, राठ जिला-हमीरपुर पूर्व प्रदेश सचिव, श्रम पक्र ोष्ठ कांग्रेस पार्टी
  2. रचना वर्मा पत्नी डा0 हरी शंकर शास्त्री (समाज सेविका) राठ-विधान सभा क्षेत्र, जिला हमीरपुर
  3. शिव प्रसाद वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय कोरी कोली समाज परिवर्तन महासभा।
  4. प्रो0 हरी राम, दन्त संकाय, किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय लखनऊ।
  5. इं0.आर.के. सोनवानी पूर्व अधिशासी अभियन्ता, पी. डब्लू.डी. उप्र प्रदेश उपाध्यक्ष-अखिल भारतीय कोरी समाज उ0प्र0 राष्ट्रीय महासचिव/प्रदेश अध्यक्ष उ0प्र0 लार्ड बद्धु ा फाउंडेशन
  1. डा. ए़. के. शाक्या (जनपद झांसी) पूर्व सी.एम.ओ.उ0प्र0
  2. आर.वी. सिंह (जनपद इटावा) राष्ट्रीय मुख्य उपाध्यक्ष राष्ट्रीय कोरी कोली परिवर्तन महासभा।
  3. गौरी शंकर कोरी संरक्षक-वीरांगना झलकारी बाई विकास समिति, कानपुर
  4. मनीराम प्रबुद्ध अध्यक्ष, अमर शहीद ऊधम सिंह सोसायटी उ0प्र0 लखनऊ राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लार्ड बुद्धा फाउंडेशन पूर्व मुख्य कोषाधिकारी उ0प्र0 सरकार
  1. महावीर प्रसाद, (जनपद लखनऊ) प्रदेश उपाध्यक्ष-अखिल भारतीय कोरी समाज।
  2. संदीप कुमार वर्मा (घाटमपुर, कानपुर) समाजसेवक
  1. बेनी प्रसाद शाक्य,(जनपद कौशाम्बी) प्रदेश सलाहकार राष्ट्रीय कोरी/कोली समाज परिवर्तन महासभा।
  2. आशीष कुमार (जनपद अयोध्या) राष्ट्रीय अध्यक्ष,(युवा विंग) राष्ट्रीय कोरी /कोली समाज परिवर्तन महासभा।
  3. जितेन्द्र कुमार ’कमल’ संस्थापक/मुख्य सम्पादक-कबीर न्यूज
  4. श्रीमती नीति वर्मा सहसम्पादक-न्यूज 85.इन
  5. रमेश चन्द्र, वरिष्ठ पत्रकार
  6. 17. आर.के.राजू.
Exit mobile version