Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नेपाल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री धामी से की भेंट

CM Dhami

CM Dhami

देहरादून। नेपाल एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रेवल एजेंट के प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष पद्म विक्रम सिंह के नेतृत्व में शनिवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री (CM Dhami) से भेंट की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को नेपाल में संचालित पर्यटन गतिविधियों की जानकारी दी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कहा कि नेपाल से हमारे रिश्ते जुड़े हैं। उत्तराखण्ड और नेपाल के पर्यटन व्यवसायी आपस में मिलकर पर्यटन व्यवसाय को नये आयाम देने में मददगार हो सकते हैं।

उन्होंने (CM Dhami) पर्यटन को आर्थिकी का आधार बताते हुए इस दिशा में नेपाल एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रेवल के प्रयासों की भी सराहना की।

धामी सरकार की बड़ी सौगात, सहकारी समितियों में 33 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित करने को मंजूरी

इस अवसर पर दून ट्रैवल ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल,सचिव प्रवीण चावला आदि भी उपस्थित थे। जबकि नेपाल टूरिज्म बोर्ड के सदस्यों में माया प्रकाश भट्टा, विक्रम शाह आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version