Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिसर्च में दावा: दोनों बाजुओं के BP में अंतर खतरनाक, व्यक्ति की असामयिक हो सकती है मौत

दोनों बाजुओं के BP में अंतर खतरनाक, व्यक्ति की असामयिक हो सकती है मौत

हेल्थ डेस्क. आमतौर पर ब्लड प्रेशर चेक करते समय लोग एक ही हाथ की रीडिंग लेकर अपने स्वस्थ्य और अस्वस्थ्य होने का पता लगा लेते हैं। पर क्या वाकई यह ब्लड प्रेशर चेक करने का सही तरीका है? दरअसल ब्लड प्रेशर पर हुई एक रिसर्च में दावा किया गया है कि अगर दोनों हाथ के रक्त चाप में भारी असमानता हो, तो यह व्यक्ति की असामयिक मौत का कारण बन सकता है।

ब्रिटेन में ऐक्स्टर यूनिवर्सिटी के पेनिनसुला कॉलेज ऑफ मेडिसिन एंड डेन्टिस्ट्री से जुड़े डॉक्टर क्लार्क इस रिसर्च के प्रमुख रिसर्चर्स हैं और उनका कहना है कि दोनों हाथ के ब्लड प्रेशर में मामूली सा अंतर सामान्य बात है, लेकिन ज्यादा का अंतर असामयिक मौत का कारण बन सकता है।

समय से पहले मौत का खतरा – रिसर्च

रिसर्चर्स ने 230 लोगों पर एक रिसर्च करने के बाद यह दावा किया है कि जिन्हें हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी है और उनके दोनों हाथ के ब्लड प्रेशर में बहुत ज्यादा का अंतर है तो दिल की बीमारी, स्ट्रोक या अन्य वजहों से उनकी मौत समय से पहले ही हो सकती है।

सिस्टोलिक और डायस्टोलिक के बीच 10 mm Hg का अंतर सामान्य

ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन में सीनियर हार्ट डिसीज नर्स मौरीन टैलबॉट का कहना है कि ये रिसर्च इस बात की पुष्टि करता है कि ब्लड प्रेशर चेक करते समय दोनों हाथ के ब्लड प्रेशर की जांच होनी चाहिए। सिस्टोलिक और डायस्टोलिक के बीच 10 मिलीमीटर (mm Hg) का अंतर सामान्य है, लेकिन 10 मिलीमीटर से अधिक का अंतर दिल से जुड़ी समस्या का संकेत हो सकता है।

दोनों बाजुओं का करें BP चेक

इस रिसर्च के प्रमुख रिसर्चर्स डॉक्टर क्लार्क ने कहा, ‘डॉक्टर जब भी मरीज का ब्लड प्रेशर चेक करें तो दोनों बाजुओं का करें।’

3400 मरीजों की जांच में पाया गया  

दोनों बाजुओं के ब्लड प्रेशर में अंतर को समझने के लिए अमेरिका के मैसचूसिट्स हॉस्पिटल में 40 साल से ज्यादा उम्र के 3400 मरीजों की जांच की गई। ये ऐसे मरीज थे, जिनमें पहले से दिल की बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे। जांच में एक बाजू और दूसरी बाजू में सिस्टॉलिक ब्लड प्रेशर में 5 का अंतर पाया गया, लेकिन इनमें से 10 पर्सेंट लोगों में यह अंतर 10 से ज्यादा पाया गया। 13 साल तक इन लोगों की निगरानी की गई।

10% से ज्यादा वालों में दिल से जुड़ी बीमारी का खतरा

10 से ज्यादा अंतर वाले 38% लोगों में हार्ट अटैक, हार्ट स्ट्रोक और दिल की बीमारी के लक्षण पाए गए। हाइपरटेंशन के मरीजों में अगर दोनों बाजुओं के ब्लड प्रेशर का अंतर 10 या इससे ज्यादा हो तो उन्हें हार्ट अटैक का खतरा रहता है।

Exit mobile version