RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा है कि संघ आरक्षण का प्रबल समर्थक है, जब तक समाज में असमानता है तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये सकारात्मक कार्रवाई का एक जरिया है और इसे तब तक जारी रखना चाहिए जब तक समाज का एक विशेष वर्ग “असमानता” का अनुभव करता है।
ये बातें उन्होंने इंडिया फाउंडेशन द्वारा “Makers Of Modern Dalit History” नामक किताब के विमोचन के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि दलितों के इतिहास के बिना भारत का इतिहास अधूरा होगा। वे सामाजिक परिवर्तन में सबसे आगे रहे हैं।
आरक्षण पर होसबोले ने स्पष्ट कहा कि वो और उनका संगठन आरक्षण के प्रबल समर्थक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सामाजिक सद्भाव और न्याय हमारे लिए राजनीतिक रणनीति नहीं हैं। ये दोनों हमारे लिए आस्था के लेख हैं।
आरक्षण को भारत के लिए एक “ऐतिहासिक आवश्यकता” बताते हुए होसबोले ने कहा कि यह तब तक जारी रहना चाहिए जब तक समाज के एक विशेष वर्ग द्वारा बराबरी की कमी का अनुभव किया जा रहा है।
भारत हिन्दू राष्ट्र न घोषित हुआ तो जल समाधि लेंगे परमहंस आचार्य
आगे उन्होंने कहा कि समाज में सामाजिक परिवर्तन का नेतृत्व करने वाले शख्सियत को “दलित नेता” कहना अनुचित होगा, क्योंकि वे पूरे समाज के नेता थे। जब हम समाज के SC/ST वर्गों के कई पहलुओं पर चर्चा करते हैं तो निश्चित रूप से आरक्षण जैसे कुछ पहलू सामने आते हैं। मेरा संगठन और मैं दशकों से आरक्षण के प्रबल समर्थक हैं।