Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रुड बॉस को महिला ने इस अंदाज में लिखा रेसिग्नेशन लैटर, हुआ वायरल

Resignation letter

Resignation letter

रेजिग्नेशन लैटर के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे। जब हम किसी कंपनी में काम करते हैं तो वहां से रिजाइन भी करते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला का रेजिग्नेशन लैटर वायरल हो गया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

दरअसल, यह रेजिग्नेशन लैटर महिला ने एक अलग अंदाज में लिखा है। इस लैटर को लोग मजे से इसे पढ़ रहे हैं। जी हां, दरअसल महिला ने अपने बॉस को साफ तौर पर ये बता दिया कि ‘वो जॉब से क्यों रिजाइन कर रही है।

अब उसके कारण को देखकर लोग हैरान है। वैसे महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर भी एक नोट शेयर किया। आप देख सकते हैं इस नोट के सबसे ऊपर उसने लिखा है ‘आई एप्रिशिएट यू फॉर…।’ वहीं इसके नीचे उसने जो भी लिखा है वह उसने अपने बॉस को लिखा है।

महिला ने बॉस को रूड कहते हुए अमेरिका के एक स्टोर में नोटपैट पर ये मैसेज लिखा और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उसे शेयर किया। आप देख सकते हैं महिला ने लिखा है, ‘जॉर्डन मैं आपको ये बताना चाहती हूं कि मैं कल या अगले हफ्ते से काम पर नहीं लौटूंगी। Thx hun! मैं कभी नहीं समझ पाउंगी कि तुम मुझसे इतने रूड क्यों थे। ओह… ये बेहद परेशान करने वाला था। मुझे विश्वास है आप बेहतर होंगी।

वैसे इसे देखकर एक यूजर ने महिला को चेतावनी देते हुए कहा कि ‘जब आप प्रोफेशनल फील्ड में कदम रखते हैं तो चीज़ें अलग होती हैं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘मैं ऐसा कभी नहीं कर सकता था। मैं अपनी टीममेट्स के लिए बड़ा दोषी महसूस करूंगा कि उनके ऊपर इतना वर्कलोड डाला जाता है।’ इस तरह कई और लोगों ने भी अपनी अपनी राय दी है।

Exit mobile version