मुंबई। महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे की पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी से बगावत करते हुए महाराष्ट्र की परभणी लोकसभा सीट से शिवसेना सांसद संजय जाधव ने गुरुवार को अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ने यह इस्तीफा सीएम उद्धव ठाकरे को सौंपा है। सूत्रों के मुताबिक संजय जाधव ने आरोप लगाया है कि शिवसेना के कार्यकर्ताओं को एनसीपी लगातार किनारे कर रही है।
अमेजन फाउंडर जेफ बिजोस की नेटवर्थ 200 अरब डॉलर के पार
उन्होंने इसे लेकर अपनी सीट का जिक्र भी किया है। आरोप लगाया है कि पार्टी ने एनसीपी के सामने घुटने टेक दिए हैं। बता दें कि करीब दो महीने पहले भी पुणे के पांच शिवसेना पार्षदों द्वारा एनसीपी ज्वाइन कर लेने के बाद राजनीति गर्मा गई थी। तब नाराज सीएम उद्धव ठाकरे ने डिप्टी सीएम अजित पवार को संदेश दिया था। उद्धव की तरफ से कहा गया था कि एनसीपी ज्वाइन करने वाले सभी पार्षदों को वापस भेजा जाए।