Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

31 दिसम्बर तक करें सभी भू-आवंटन प्रकरणों का निस्तारण-भजनलाल

CM Bhajan Lal Sharma

CM Bhajan Lal Sharma

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal) ने बजट घोषणाओं से संबंधित भू-आवंटन के शेष प्रकरणों का त्वरित निष्पादन करने के निर्देश दिए हैं।

श्री शर्मा (CM Bhajan Lal) शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीसी के माध्यम से जिला कलक्टर्स के साथ आयोजित बैठक में लंबित भू-आवंटन प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने 31 दिसम्बर तक की अवधि में प्रकरणों के भूमि चिह्नीकरण, चिह्नित भूमि के प्रस्ताव संबंधित विभाग को भिजवाने एवं भूमि आवंटन की प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन कार्यों में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने बजट घोषणा की अनुपालना में स्पोर्ट्स कॉलेज, रोड़वेज बस स्टैण्ड, जीएसएस एवं ठोस कचरा प्रबंधन के लिए प्रोसेसिंग प्लांट एवं मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर, औद्योगिक पार्क इत्यादि विकास कार्यों के लिए भू-आवंटन के प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत ब्लॉक कार्यालय एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नवीन सहायक अभियंता कार्यालय के लिए भू-आंवटन की भी समीक्षा की।

श्री शर्मा (CM Bhajan Lal) ने कहा कि बजट घोषणा की अनुपालना में जयपुर में विकसित की जाने वाली हाईटेक सिटी राज्य सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस संबंध में उद्योग विभाग, राजस्व विभाग एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही की जाए। इसके तहत विशेष रूप से सड़क कनेक्टिविटी, पानी-बिजली सहित आधारभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।

मुख्यमंत्री (CM Bhajan Lal) ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के औद्योगिक विकास को विस्तार देने एवं निवेश को आकर्षित करने के लिए राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि इस समिट में हुए एमओयू को धरातल पर मूर्त रूप देने के लिए जिला कलक्टर्स संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें। साथ ही निवेशकों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराए।

Exit mobile version