Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उपभोक्तओ के फोन जरूर उठाए, 1912 पर आ रही शिकायतों का शीघ्र समाधान करें: एम देवराज

M Devraj

M Devraj

लखनऊ। पावर कारपोरेशन के चेयरमैन  एम देवराज (M Devraj)  ने प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण विद्युत आपूर्ति के कारण प्रदेश का जनजीवन प्रभावित ना हो, इसके लिए सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों को विद्युत आपूर्ति सामान्य बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए हैं।

उन्होंने रात से ही सक्रियता दिखाते हुए सभी अधिकारियों को लोकल फाल्ट को शीघ्र ठीक करने तथा अपने अपने क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सामान्य बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी अधिकारी सजगता बरतते हुए सक्रिय रहें। उपभोक्ताओं के फोन जरूर उठाए और 1912 में आ रही शिकायतों का शीघ्र समाधान करें।

चेयरमैन एम देवराज (M Devraj)  ने आज रात से ही सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों से फोन से बात करके विद्युत आपूर्ति की जानकारी ली। मध्यांचल के प्रबंध निदेशक  भवानी सिंह खंगारौत जी को उन्होंने निर्देशित किया कि राजधानी लखनऊ सहित मध्यांचल में जहां भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो, उसे कम से कम समय में ठीक कराया जाए।

दुनिया जानेगी शिवाजी महाराज की शौर्यगाथा

सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों का दौरा करें और अपने अपने क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सामान बनाएं रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाना सुनिश्चित करें।

चेयरमैन (M Devraj) ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि जहां कहीं से भी शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही, हिलाहवाली, देरी एवं ढिलाई की शिकायतें आएंगी। उस क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय ऊर्जा मंत्री की मंशानुरूप ही पॉवर कारपोरेशन कार्य करेगा। इसके लिए विभाग के सभी अधिकारी/ कर्मचारी पूरे मनोयोग से तैयार रहें।

Exit mobile version