Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लाउडस्पीकरों पर लगी लगाम, ध्वनि प्रदूषण से मिली राहत

loudspeakers

loudspeakers

लखनऊ। लाउडस्पीकरों (Loudspeakers) पर लगाम लगाने में उत्तर प्रदेश राज्य पहले से ही देश के सामने एक मिसाल कायम कर रहा है। राज्य में 1.29 लाख से अधिक लाउडस्पीकरों (Loudspeakers) को या तो बंद कर दिया गया या आवाज कम कर दी गई।

उत्तर प्रदेश में एक अभियान के दौरान विभिन्न पूजा स्थलों से 71,114 लाउडस्पीकर (loudspeakers)हटाए गए। जबकि 58,180 लाउडस्पीकरों (Loudspeakers)  की ध्वनि को कर दिया गया है जिससे जनमानस को राहत मिली है।

योगी सरकार (Yogi Government) ने एक और पहल करते हुए हटाये गए लाउडस्पीकर (Loudspeakers)  को स्कूलों और पब्लिक अनाउंसमेंट् के उपयोग में लगाने का कार्य शुरू किया है। स्कूलों की मॉर्निंग असेंबली के लिए 4371 से अधिक लाउडस्पीकर दिया गए, जबकि 940 स्पीकर क्षेत्र में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के लिए सौंपे गए।

इस साल पौधारोपाण का चलेगा महाअभियान, वन विभाग ने कसी कमर

राज्य के गृह विभाग ने 23 अप्रैल को धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर (Loudspeakers)  हटाने के आदेश जारी किए थे। सीएम के निर्देश इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक आदेश पर आधारित थे और राज्य के अधिकारी उसी का अक्षरश: पालन करने के लिए तैयार थे।

विभिन्न समुदायों के आध्यात्मिक नेताओं के साथ संवाद बनाए रखते हुए पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संचालित की गई। अभियान के दौरान आध्यात्मिक गुरुओं को लाउडस्पीकरों (Loudspeakers) के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण के बारे में जागरूक किया गया। धर्मगुरुओं ने समाज को एक अच्छा संदेश देते हुए लाउडस्पीकरों (Loudspeakers) को हटाने में अपना सहयोग दिया।

Exit mobile version