Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

CSEET result

CSEET result

ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer) भर्ती 2023 के लिए लिखित परीक्षा का रिजल्ट (Sarkari Result 2023) घोषित कर दिया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी 2023 को किया गया था.

जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार लिखित परीक्षा के आधार पर कुल 1,489 अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण के लिए अनंतिम रूप से चुना गया है. परीक्षा में 2600 अभ्यर्थिी शामिल हुए थे.

अब लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को डाॅक्टूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. दस्तावेज सत्यापन 16 मार्च 2023 से 19 मार्च 2023 तक चलेगा. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं.

OPSC Medical Officers Result: How to Check

>> सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं.

>> होम पेज पर दिए गए Medical Officers Result के लिंक पर क्लिक करें.

>> रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

>> अब रोल नंबर की मदद से चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

बता दें चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer) के कुल 3481 पदों पर भर्तियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 दिसंबर 2022 से शुरू होकर 27 जनवरी 2023 तक चली थी. आवेदकों की उम्र 21 वर्ष से 38 वर्ष के बीच निर्धारित की गई थी. आवेदक के उम्र की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी.

‘अगला नंबर केजरीवाल का…’, सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा दावा

इन पदों के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस या संबंधित विषय में डिग्री मांगी हगई थी. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी पूर्व में जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

Exit mobile version